Jabalpur News: महिला स्वाधार गृह में हैवानियत, संचालक करता है बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत, पुलिस जांच में जुटी
Jabalpur News: महिला स्वाधार गृह में हैवानियत, संचालक करता है बच्चियों से छेड़खानी और अश्लील हरकत, पुलिस जांच में जुटी
Jabalpur News/Image Source: IBC24
- महिला स्वाधार गृह बैड टच,
- संचालक पर बच्चियों से छेड़खानी के आरोप,
- पुलिस जांच में जुटी,
जबलपुर: Jabalpur News: मध्यप्रदेश के जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में स्थित महिला स्वाधार गृह में रहने वाली बच्चियों और महिलाओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है जहां बच्चियों ने स्वाधार गृह के संचालक अंशुमान शुक्ला पर अश्लील हरकतें करने और बैड टच करने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।
Jabalpur News: शिकायत लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची एक नेत्रहीन बच्ची ने बताया कि वह करीब के साल से स्वाधार गृह में रह रही है जहां संचालक अंशुमान शुक्ला द्वारा कई बार बच्ची के साथ बैड टच जैसी अश्लील हरकतें की गईं। साथ ही वहां रहने वाली बच्चियों और महिलाओं के साथ लगातार दुर्व्यवहार किया जा रहा है। स्वाधार गृह के संचालक द्वारा इस तरह की हरकतों से बच्चियां और महिलाएं दहशत के साए में रहने को मजबूर हैं।
Jabalpur News: वहीं पीड़ित बच्चियों की शिकायत पर एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने तत्काल सिविल लाइन थाना प्रभारी को बच्चियों के बयान लेकर मामले की जांच कर संचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। बता दें कि जबलपुर के सिविल लाइन इलाके में महिला स्वाधार गृह में अनाथ बच्चियां, विधवा बेसहारा महिलाएं रहती है जहां कुछ नेत्रहीन और दिव्यांग बच्चियां भी इस स्वाधार गृह में रह रही हैं लेकिन अब संचालक की इस हरकत के कारण वे अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।

Facebook



