Jabalpur News: जिन हाथों ने पाला, उन्हीं ने छीन ली छत… 75 साल की माँ को घर से निकालकर बेटे-बहू ने छीन ली सारी संपत्ति

जिन हाथों ने पाला, उन्हीं ने छीन ली छत... 75 साल की माँ को घर से निकालकर बेटे-बहू ने छीन ली सारी संपत्ति...Jabalpur News: The hands that

Edited By :   |  

Reported By: Vijendra Pandey

Modified Date: June 10, 2025 / 09:46 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 9:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जबलपुर- बुजुर्ग माँ को बेटे ने किया बेघर ,
  • 75 वर्षीय माँ ने की बेटे-बहू की शिकायत,
  • लाखों की संपत्ति हथियाकर घर से निकालने की शिकायत,

जबलपुर: Jabalpur News: इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना जबलपुर से सामने आई है, जहां एक 75 वर्षीय वृद्धा को उसका अपना ही बेटा और बहू प्रताड़ित कर रहे हैं। शहर के शांति नगर स्थित समता कॉलोनी की रहने वाली रेवती बाई सोनी न्याय की गुहार लगाते हुए जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंचीं और अपने बेटे चंद्रेश सोनी और बहू प्रीति सोनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।

Read More : Sex Racket in Jabalpur MP: दोस्ती के बाद बना संबंध, अंतरंग वीडियो भी बनाया… फिर कपल ने क्लिप दिखाकर दूसरों के साथ सुलाया, युवती ने सुनाई देहव्यापार के दलदल की आपबीती

Jabalpur News: रेवती बाई का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई से जो मकान और संपत्ति बनाई थी उसे उनके बेटे-बहू ने धोखे से अपने नाम करवा लिया। इसके बाद दोनों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। आज वृद्धा के पास न रहने का ठिकाना है और न ही जीवन यापन का कोई सहारा।

Read More : Bank Employee Committed Suicide: “जिंदगी से परेशान हूं, पिता का ध्यान रखना…”, बैंक कर्मचारी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से खुला दर्दनाक राज

Jabalpur News: वृद्धा ने आरोप लगाया कि उनके बेटे और बहू ने न सिर्फ संपत्ति हड़प ली बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी उन्हें प्रताड़ित किया। उन्होंने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर, जब उन्हें सहारे और स्नेह की सबसे ज्यादा ज़रूरत है, तब उनके अपनों ने ही उन्हें बेसहारा कर दिया।

Read More : Jabalpur News: अब कचरा फैलाना पड़ेगा महंगा… 1 हजार से एक लाख तक भारी जुर्माना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट नियम मंजूर, जानिए पूरी खबर

Jabalpur News: एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों की बातों को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और रेवती बाई को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और वृद्धा को न्याय दिलाने की बात कही जा रही है।