Reported By: Vijendra Pandey
,Jabalpur News | Image Source | IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक दर्दनाक घटना जबलपुर से सामने आई है, जहां एक 75 वर्षीय वृद्धा को उसका अपना ही बेटा और बहू प्रताड़ित कर रहे हैं। शहर के शांति नगर स्थित समता कॉलोनी की रहने वाली रेवती बाई सोनी न्याय की गुहार लगाते हुए जबलपुर एसपी ऑफिस पहुंचीं और अपने बेटे चंद्रेश सोनी और बहू प्रीति सोनी के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए।
Jabalpur News: रेवती बाई का कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी भर की कमाई से जो मकान और संपत्ति बनाई थी उसे उनके बेटे-बहू ने धोखे से अपने नाम करवा लिया। इसके बाद दोनों ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। आज वृद्धा के पास न रहने का ठिकाना है और न ही जीवन यापन का कोई सहारा।
Jabalpur News: वृद्धा ने आरोप लगाया कि उनके बेटे और बहू ने न सिर्फ संपत्ति हड़प ली बल्कि मानसिक और शारीरिक रूप से भी उन्हें प्रताड़ित किया। उन्होंने बताया कि उम्र के इस पड़ाव पर, जब उन्हें सहारे और स्नेह की सबसे ज्यादा ज़रूरत है, तब उनके अपनों ने ही उन्हें बेसहारा कर दिया।
Jabalpur News: एसपी ऑफिस पहुंचे परिजनों की बातों को पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से सुना और रेवती बाई को उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच शुरू कर दी गई है और वृद्धा को न्याय दिलाने की बात कही जा रही है।