Jabalpur News: IAS अफसर के घर मिली बाघ की खाल और करोड़ों की काली कमाई, EOW की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा

Jabalpur News: IAS अफसर के घर मिली बाघ की खाल और करोड़ों की काली कमाई, EOW की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा

Jabalpur News: IAS अफसर के घर मिली बाघ की खाल और करोड़ों की काली कमाई, EOW की छापेमारी में चौंकाने वाला खुलासा

Jabalpur News/Image Source: IBC24

Modified Date: July 23, 2025 / 07:29 pm IST
Published Date: July 23, 2025 7:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • EOW की छापेमारी में खुली 6.75 करोड़ की काली कमाई,
  • अफसर के घर से मिली बाघ की खाल,
  • वन विभाग ने शुरू की शिकार की जांच,

जबलपुर: Jabalpur News: आदिम जाति कल्याण विभाग के डिप्टी कमिश्नर जगदीश सरवटे पर की गई ईओडब्ल्यू की छापामार कार्यवाही में आरोपी की आय से अधिक संपत्ति और कई अवैध सम्पत्तियों का खुलासा हुआ है। सरवटे की अनुपातहीन संपत्ति का आँकलन बढ़कर 6 करोड़ 75 लाख रुपए तक पहुँच गया है।

Read More : दरिंदों के मोबाइल में मिले महिलाओं और लड़कियों के अश्लील वीडियो, ड्रग्स देकर करते थे दुष्कर्म, फिर वीडियो बनाकर…

Jabalpur News: सबसे गंभीर बात यह है कि जगदीश सरवटे के जबलपुर स्थित घर की जाँच में ईओडब्ल्यू को बाघ की खाल मिली है। साढ़े पाँच फीट लंबी और चौड़ी इस खाल को जब्त करते हुए ईओडब्ल्यू ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग अब इस मामले में बाघ के शिकार के ऐंगल से जाँच कर रहा है। इधर ईओडब्ल्यू ने कार्यवाही के दूसरे दिन सरवटे के जबलपुर, भोपाल और सागर स्थित घरों पर छापामार कार्यवाही की। जबलपुर स्थित घर से आज जहाँ बाघ की खाल और 19 लाख रुपए का सामान मिला वहीं सागर स्थित शासकीय आवास से 2 लाख 80 हज़ार रुपए का सामान बरामद हुआ।

 ⁠

Read More : दिल दहलाने वाला सड़क हादसा! तेज रफ्तार ट्रक ने दो छात्राओं को कुचला, एक की मौत, दूसरी ICU में जिंदगी की लड़ रही जंग

Jabalpur News: ईओडब्ल्यू को जगदीश सरवटे का एक और फ्लैट भोपाल के कोरलवुड में मिला है। फ्लैट तालाबंद मिलने पर उसे सील कर दिया गया है। इसके साथ ही जबलपुर स्थित बैंक लॉकर भी खोले गए। माँ के साथ संयुक्त खाते में खोले गए बैंक लॉकर से ईओडब्ल्यू को 18 लाख रुपए मूल्य के सोने के आभूषण मिले हैं। जाँच में पता चला है कि सरकारी नौकरी में रहते हुए जगदीश सरवटे को कुल 1 करोड़ 56 लाख रुपए की वैध आय प्राप्त हुई थी जबकि अब तक 6 करोड़ 75 लाख रुपए की अनुपातहीन संपत्ति का खुलासा हो चुका है। वहीं जबलपुर के डीएफ़ओ ऋषि मिश्र का कहना है कि आरोपी अधिकारी के घर से बाघ की खाल मिलना एक बेहद गंभीर वन्य अपराध है जिसकी जाँच जारी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।