Jabalpur News: सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर बना लिए वोटर ID और बैंक अकाउंट, IBC24 की खबर के बाद प्रशासन ने हटाए संदिग्ध कब्जाधारी

सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर बना लिए वोटर ID और बैंक अकाउंट...Jabalpur News: Voter ID and bank accounts created by occupying government land

Jabalpur News: सरकारी ज़मीन पर कब्जा कर बना लिए वोटर ID और बैंक अकाउंट, IBC24 की खबर के बाद प्रशासन ने हटाए संदिग्ध कब्जाधारी

Jabalpur News | Image Source | IBC24


Reported By: Dharam Goutam,
Modified Date: July 1, 2025 / 09:56 pm IST
Published Date: July 1, 2025 9:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • IBC24 की खबर का असर,
  • सरकारी ज़मीन से हटाए गए संदिग्ध कब्जाधारी,
  • दस्तावेजों की जांच में जुटा प्रशासन,

जबलपुर: Jabalpur News: जबलपुर में एक बार फिर IBC 24 की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है जहां सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़ा कर रह रहे क़ब्जाधारियों से ज़मीन खाली करवाने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए उन्हें हटा दिया है। मझौली ब्लॉक के मुड़कुरू गांव में संदिग्ध क़ब्जाधारी लंबे समय से सरकारी ज़मीन पर डेरा जमाए हुए थे। साथ ही कुछ स्थानीय मददगारों के सहयोग से क़ब्जाधारियों ने स्थानीय पंचायत के दस्तावेज़ भी बनवा लिए थे।

Read More : Rajasthan Crime News: सरकारी महिला टीचर को बस स्टैंड पर तलवार से काटा, शादीशुदा प्रेमिका को दिनदहाड़े मारकर भागा एक्स बॉयफ्रेंड, CCTV में कैद हुई वारदात

Jabalpur News: क़ब्जाधारियों को हटाने के बाद अब पुलिस और प्रशासन की टीम संबंधित दस्तावेज़ों की जांच में जुट गई है कि आख़िर किस आधार पर क़ब्जाधारियों ने पंचायत के कागज़ात बनवाए थे। वोटर आईडी कार्ड और आधार कार्ड जैसे ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ-साथ कुछ लोगों के बैंक खाते भी पाए गए हैं जिनकी जांच के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित की गई है। बता दें कि मुड़कुरू गांव में सरकारी ज़मीन पर क़ब्ज़े की जानकारी लगने पर IBC 24 की टीम ने ग्राउंड ज़ीरो पर जाकर मौके का जायज़ा लिया और खबर को प्रमुखता से दिखाया जिससे प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित हुआ।

 ⁠

Read More : CG Viral Video: सील पैक शराब की बोतल में मिली मरी मकड़ी, छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों में मचा हड़कंप, जांच पड़ताल के बिना हो रही जहरीली शराब की बिक्री

Jabalpur News: साथ ही क़ब्जाधारियों के संदिग्ध और बाहरी होने की आशंका भी जताई गई थी जिसके बाद हिंदू संगठनों ने भी जांच की मांग की थी। IBC 24 की खबर को संज्ञान में लेते हुए पुलिस और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की जिसमें क़ब्जाधारी संदिग्ध पाए गए। इसके बाद प्रशासन ने क़ब्जाधारियों को ज़मीन से हटाकर दस्तावेज़ों की जांच शुरू कर दी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।