Rajasthan Crime News | Image Source | IBC24
बांसवाड़ा: Rajasthan Crime News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह एक पूर्व प्रेमी ने दिनदहाड़े अपनी शादीशुदा प्रेमिका की तलवार से बेरहमी से हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात बस स्टैंड पर उस वक्त हुई जब महिला स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी।
Rajasthan Crime News: घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी युवक कार से आता है और बस स्टैंड पर बैठी महिला पर तलवार से ताबड़तोड़ वार कर देता है। महिला की पहचान लीला ताबियार के रूप में हुई है जो एक स्कूल में अध्यापिका थीं और रोजाना की तरह स्कूल जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थीं। आरोपी की पहचान महिपाल बघोरा के रूप में हुई है, जो मृतका लीला का पूर्व प्रेमी बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच पहले प्रेम संबंध थे लेकिन बाद में लीला की शादी हो गई थी। घटना की वजह भी पुराने प्रेम संबंधों में उपजे तनाव को माना जा रहा है।
Rajasthan Crime News: वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हालांकि भागते वक्त कुछ ही दूरी पर उसकी कार पेड़ से टकरा गई जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। आरोपी कार को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। कार से हत्या में इस्तेमाल की गई तलवार भी बरामद की गई है। गंभीर रूप से घायल लीला ताबियार को स्थानीय लोग तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।