Jabalpur Road Accident : जबलपुर नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा, कार के उड़े परखच्चे, 6 श्रद्धालुओं की मौत, महाकुंभ से लौट रहे थे
जबलपुर नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा...Jabalpur Road Accident: Devotees returning from Mahakumbh meet in car accident
Jabalpur Road Accident | Image Source | IBC24
- जबलपुर कटनी NH-30 पर दर्दनाक सड़क हादसा
- महाकुंभ से लौट रहे 6 श्रद्धालुओं ने मौके पर तोडा दम
- कार चालक को नींद का झोंका आने से बेकाबू हुआ वाहन
जबलपुर: Jabalpur Road Accident : मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में सिहोरा के समीप जबलपुर-कटनी NH-30 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Jabalpur Road Accident : जानकारी के अनुसार, कर्नाटक के रहने वाले 8 श्रद्धालु महाकुंभ में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे। तभी सिहोरा के पास कार चालक को नींद का झोंका आया, जिससे कार बेकाबू होकर पहले सड़क किनारे एक पेड़ से टकराई, फिर फोर लेन सड़क की दूसरी ओर जाकर सामने से आ रही बस से भिड़ गई। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और सभी सवार सड़क पर गिर पड़े। 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
Jabalpur Road Accident : घटना की जानकारी मिलते ही जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना और SP संपत उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों की स्थिति का जायजा लिया और तत्काल कर्नाटक प्रशासन से संपर्क कर मृतकों के परिजनों को सूचित किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

Facebook



