Jabalpur News: शिकायत की तो नौकरी से निकाल दूँगा… फैक्ट्री के अंदर महिला कर्मचारी के साथ ‘साहब’ करते थे ऐसी हरकत, राज़ खुलते ही मच गया बवाल
जबलपुर की वैगन फैक्ट्री में महिला कर्मचारी ने HR पर प्रताड़ना और धमकियों के आरोप लगाए। कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। मामले की जांच प्रशासन द्वारा की जा रही है।
Jabalpur News/ Image Source : pinterest
- महिला कर्मचारी ने HR सुरेंद्र पर प्रताड़ना और अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया।
- शिकायत करने पर नौकरी से निकालने की धमकी देने का आरोप।
- फैक्ट्री के कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया, मामले की जांच जारी।
Jabalpur News जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ वैगन फैक्ट्री की एक महिला कर्मचारी ने HR सुरेंद्र पर प्रताड़ना और अभद्र टिप्पणी करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने HR के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत करते हुए शिकायत दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
नौकरी से निकालने की धमकी
Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला पनागर के इमलई गांव स्थित वैगन फैक्ट्री का है। यहाँ एक महिला ने फैक्ट्री में HR के पद पर कार्यरत सुरेंद्र पर अभद्र टिप्पणी कर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत करने पर HR ने महिला को नौकरी से निकालने की धमकी भी दी थी। इस पूरे मामले के सामने आते ही फैक्ट्री में हड़कंप मच गया।फैक्ट्री के अन्य कर्मचारियों ने HR सुरेंद्र के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया। फिलहाल, महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



