Dr MC Dawar Passes Away| Image Credit: jabalpurdm X Handle
Dr MC Dawar Passes Away: जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ एमसी डावर ने दुनिया से अलविदा कह दिया है। बता दें कि, महंगाई के इस जमाने में वो लोगों का 20 रुपये में इलाज किया करते थे। इलाज की शैली और सस्ती फीस को लेकर डॉक्टर डावर बेहद लोकप्रिय थे।
डॉ डावर को केंद्र सरकार ने पद्मश्री अवार्ड दिया था। अपने निवास पर सुबह 4 बजे अंतिम सांस ली। बता दें कि, डॉ डाबर 1972 से चिकित्सा क्षेत्र में सेवाएं दे रहे थे। शाम 4 बजे गुप्तेश्वर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि, डॉक्टर डावर जबलपुर की एक ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने चिकित्सा के क्षेत्र में एक ऐसी लकीर को खींचा जिसे पार करना किसी और डॉक्टर के बस में नहीं था। डॉ एम सी डाबर महंगाई के इस जमाने में भी महज 20 रुपएये लेकर लोगों का इलाज करते थे।
डॉक्टर एमसी डावर सेना से रिटायर्ड थे। उन्होंने जबलपुर से ही MBBS की डिग्री हासिल की थी। कड़ी मेहनत और लगन से सेना में भर्ती हुए और 1971 के भारत-पाकिस्तान के जंग के दौरान सैकड़ों सैनिकों का इलाज किया। हालांकि, जंग खत्म होने के बाद एक बीमारी की वजह से डॉक्टर डाबर को रिटायरमेंट लेना पड़ा, लेकिन अपने गुरु से मिले ज्ञान को उन्होंने अपने जीवन में उतारा और लोगों का इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर बताते हैं कि उन्होंने 1986 में 2 रुपये फीस लेना शुरू की थी, जिसे बाद में 3 रुपये और फिर सन 1997 में 5 रुपये और उसके बाद 15 साल बाद 2012 में 10 रुपये और अब महज 20 रुपये फीस ले रहे थे।