MP Vidhan Sabha Chunav 2023: असली और नकली सनातनी पर गर्मायी सियासत, जातिगत समीकरणों के साथ कांग्रेस लगा रही ज़ोर
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: असली और नकली सनातनी पर गर्मायी सियासत, जातिगत समीकरणों के साथ कांग्रेस लगा रही ज़ोर
MP Vidhan Sabha Chunav 2023
विजेंद्र पांडे, जबलपुर:
जबलपुर की पनागर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने इस बार जातिगत समीकरणों को साधकर प्रत्याशी उतारा है। पार्टी ने यहां से जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेश पटेल को भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की चुनौती दी है। कुर्मी समाज से आने वाले राजेश पटेल को यहां बहुतायत से रहने वाले कुर्मी क्षत्रिय समाज के साथ ही उम्मीद तो है ही, साथ ही बीते चुनाव में दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय भारत सिंह यादव का भी साथ कांग्रेस प्रत्याशी को मिलने का दावा किया जा रहा है। ऐसे में पटेल-यादव वोट को साधकर कांग्रेस पनागर में भाजपा का किला ध्वस्त करने का दावा कर रही है।
उधर भाजपा प्रत्याशी सुशील तिवारी इंदु पर कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल ने मंदिरों की जमीन हथियाने के आरोप लगाए हैं और पनागर में गुंडागर्दी खत्म करने और नकली बनाम असली सनातनी का नारा दे रहे हैं। 2018 के चुनाव में पनागर में तीसरे नंबर पर रहने वाली कांग्रेस इस बार किन रणनीतियों पर काम कर रही है ये भी देख लीजिए।

Facebook



