इस बार सीएम शिवराज इस शहर में मनाएंगे गणतंत्र दिवस, यहां देखें पूरा कार्यक्रम
CM shivraj jabalpur daura CM शिवराज का 2 दिवसीय जबलपुर दौरा, 25 और 26 जनवरी को रहेंगे दौरे पर, कई कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
CM shivraj jabalpur daura
CM shivraj jabalpur daura: जबलपुर। मध्य प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर जबलपुर में रहेंगे। सीएम शिवराज का दो दिवसीय 25 और 26 जनवरी को जबलपुर दौरे पर रहेंगे। आज शाम सीएम 4 बजे बाल हृदय उपचार योजना का कार्यक्रम शामिल होंगे। शाम 5 बजे MLB स्कूल में लाडली लक्ष्मी योजना का कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 6.30 बजे ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती में शामिल होंगे। फिर आज रात 8:15 बजे आयुर्वेद कॉलेज ग्वारीघाट में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद होंगे।
सीएम शिवराज का 26 जनवरी का प्रोग्राम
CM shivraj jabalpur daura: सीएम शिवराज कल गणतंत्र दिवस के मौके पर जबलपुर में सुबह 7:45 बजे शारदा नगर उद्यान रांझी में पौधारोपण करेंगे। सुबह 9 बजे गैरिसन ग्राउंड सदर में गणतंत्र दिवस समारोह में मौजूद होंगे। दोपहर 11.45 बजे मॉडल स्कूल में VR लेब का उद्घाटन करेंगे। दोपहर 12:15 बजे मॉडल स्कूल में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत विशेष भोज करेंगे। जिसके बाद दोपहर 1 बजे जबलपुर से भोपाल रवाना होंगे। शाम 6:30 बजे भोपाल से डुमना आगमन होगा। शाम 7:10 बजे आयुर्वेद कॉलेज में भारत पर्व के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद रात 8:10 बजे आयुर्वेद कॉलेज से डुमना रवाना होंगे।

Facebook



