Jabalpur News : राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया ठग पत्र, कहा- ‘जनता को अब ठग पत्र नहीं बल्कि कार्य पत्र चाहिए’
राज्यसभा सांसद ने कांग्रेस के वचन पत्र को बताया ठग पत्र:Sumitra Valmiki told the promissory note of Congress as a fraud letter
Actor Aamir Raza Hussain passed away
Sumitra Valmiki told the promissory note of Congress as a fraud letter : जबलपुर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जहां एक बार फिर वचन पत्र बनाने में जुट गई है,तो वहीं कांग्रेस के वचन पत्र को को लेकर शुरू हुई सियासत लगातार जारी है। बीजेपी की राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने कांग्रेस के वचन पत्र को ठग पत्र बताते हुए निशाना साधा है।
read more : महिला वकील के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दोस्त ने साथियों के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम
Sumitra Valmiki told the promissory note of Congress as a fraud letter : जबलपुर में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस वचन पत्र नहीं ठग पत्र बना रही है। जनता को ठगने के लिए कांग्रेस इसका इस्तेमाल करेगी,लेकिन मध्यप्रदेश की जनता कांग्रेस को समझ चुकी है इसलिए अब जनता कांग्रेस के जाल में फसने वाली नहीं है। क्योंकि जनता को अब ठग पत्र नहीं बल्कि कार्य पत्र चाहिए है।
वहीं नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति को अत्याचारी बताने पर सुमित्रा वाल्मीकि ने कहा कि बीजेपी ऐसे लोगों को ढूढ़-ढूढ कर लोगो के सामने ला रही है,जिन्होंने देश की विरासत को बचाने के लिए बलिदान दिया है। रानी कमलापति भी उनमें से एक है इसके साक्ष्य रानी कमलापति के महल में मौजूद है,लेकिन कांग्रेस की संस्कृति दफ़न करने की रही है और ऐसे बलिदानियों की वीर गाथाओं को कांग्रेस ने मिटाने का काम किया है।

Facebook



