ITI में पदस्थ शिक्षक ने छात्रों से ली घूस, परीक्षा में पास कराने का है पूरा मामला

Teacher posted in Jabalpur ITI took bribe from students : जबलपुर में स्थित शासकीय आईटीआई में घूसखोरी का वीडियो वायरल हुआ है।

ITI में पदस्थ शिक्षक ने छात्रों से ली घूस, परीक्षा में पास कराने का है पूरा मामला

GS Entertainment

Modified Date: February 27, 2023 / 03:07 pm IST
Published Date: February 27, 2023 3:07 pm IST

Teacher posted in Jabalpur ITI took bribe from students : जबलपुर। मध्यप्रदेश में घूसखोरी के मामले रूकने के नाम ही नहीं ले रहे है। इसी बीच एक बार फिर घूसखारी का मामला सामने आया है। जबलपुर में स्थित शासकीय आईटीआई में घूसखोरी का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में आईटीआई में पदस्थ एक शिक्षक छात्रों से लाईन लगवाकर रुपए लेते नज़र आ रहे हैं। हांलांकि आईबीसी-24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

read more : बजट सत्र में हुआ शामिल 4 महीने का बच्चा, गोद में लेकर पहुंची राकांपा विधायक 

Teacher posted in Jabalpur ITI took bribe from students : लेकिन बताया जा रहा है कि यहां छात्रों की शॉर्ट अटैंडेंस पूरी करने और उन्हें परीक्षा में पास करवाने की बात कहकर घूसखोरी की जा रही थी। वीडियो में दिख रहे कुर्सी पर बैठे शख्स शिक्षक आर के दिवेदी हैं जो आईटीआई के सर्वेयर विभाग में ट्रेनिग ऑफीसर की पोस्ट पर पदस्थ हैं।

 ⁠

read more : ये है भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में, नंबर वन की फिल्म ने की थी 2 हजार करोड़ की कमाई… 

Teacher posted in Jabalpur ITI took bribe from students : बताया जा रहा है कि घूसखोरी से परेशान छात्रों ने नाम उजागर होने के डर से प्रिंसीपल को लिखित शिकायत तो नहीं की लेकिन ये वीडियो सोशल मीडिया में ज़रुर वायरल कर दिया। इधर शासकीय आईटीआई के प्रिंसीपल सुनील लालवत ने इस वीडियो पर संज्ञान लिया है और जांच के लिए एक कमेटी गठित कर दी है। प्रिंसीपल के मुताबिक जांच में अगर छात्रों से किसी भी तरह की अवैध वसूली पाई जाती है तो संबंधित शिक्षक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाई की जाएगी।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years