PM Modi Chitrakoot visit
जबलपुर। मध्यप्रदेश में कुछ ही दिनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव की तैयारियों में जोरो-शोरो से जुट गई है। इसी बीच आज देश के प्रधानमंत्री जबलपुर दौरे पर हैं। बता दें कि पीएम मोदी दोपहर 2:50 मिनिट पर डुमना एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इस दौरान डुमना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का बीजेपी नेता और जिला प्रशासन के अधिकारी स्वागत करेगें। इसके बाद पीएम मोदी डुमना एयरपोर्ट से 3.20 पर सीधे सभा स्थल गैरिसन ग्राउंड जाएगें। फिर गैरिसन ग्राउंड में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी दोपहर 2:50 मिनिट पर डुमना एअरपोर्ट पहुंचेंगे
डुमना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का बीजेपी नेता और जिला प्रशासन के अधिकारी करेगें स्वागत
डुमना एयरपोर्ट से 3.20 पर सीधे सभा स्थल गैरिसन ग्राउंड जाएगें पीएम मोदी
गैरिसन ग्राउंड में पीएम मोदी विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे
बता दें कि पिछले 7 महीनों में मोदी का राज्य का यह नौवां दौरा होगा। उन्होंने गांधी जयंती पर ग्वालियर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। वहीं, आज पीएम मोदी 12,600 करोड़ रुपये की लागत वाली रेल और सड़क कार्यों और रानी दुर्गावती को समर्पित एक स्मारक सहित कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।