MP Political News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री के नाम का किया ऐलान! सरकार बनी तो इस मुस्लिम नेता को मिलेगी जिम्मेदारी, PCC चीफ ने खुद की घोषणा

मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री के नाम का ऐलान! Jitu Patwari announced the appointment of Arif Masood as Deputy Chief Minister

MP Political News: मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने उपमुख्यमंत्री के नाम का किया ऐलान! सरकार बनी तो इस मुस्लिम नेता को मिलेगी जिम्मेदारी, PCC चीफ ने खुद की घोषणा

MP Congress Block President. Image Source-IBC24 Archive

Modified Date: November 1, 2025 / 12:04 am IST
Published Date: October 31, 2025 5:49 pm IST

भोपाल। MP Political News: मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने की सियासत में हलचल मचाने वाला ऐलान कर दिया है। पटवारी ने कहा कि अगर समय और परिस्थिति बनीं तो आरिफ मसूद को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह ऐलान पटवारी ने भोपाल के जिंसी चौराहे पर आयोजित एक कार्यक्रम में किया, जहां मंच पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी मौजूद थे।

MP Political News: मिली जानकारी के अनुसार जीतू पटवारी राजधानी के जिंसी चौराहे पर एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान पटवारी ने कहा कि अगर समय और परिस्थिति बनीं तो आरिफ मसूद को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही जीतू पटवारी ने उपमुख्यमंत्री की बात कही, मंच पर बैठे आरिफ मसूद हाथ जोड़ते हुए मुस्कुराते नजर आए। पटवारी के इस बयान के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में “मुस्लिम उपमुख्यमंत्री फार्मूला” को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए समाज के सभी वर्गों को साधने की रणनीति पर काम कर रही है।

इन्हें भी पढ़ें : –

 ⁠

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।