Jyotiraditya Scindia Gwalior Visit : कल से दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, यहां देखें कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल
Jyotiraditya Scindia Gwalior Visit : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल से दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहेंगे।
Jyotiraditya Scindia Latest Statement
ग्वालियर। Jyotiraditya Scindia Gwalior Visit : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कल से दो दिवसीय ग्वालियर दौरे पर रहेंगे। केंद्रीय मंत्री कल 12 बजे ग्वालियर पहुचेंगे और पूरे दिन ग्वालियर के सभी विकास परियोजनाओं के स्थल पर जाएँगे व सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
विकास कार्यों का निरीक्षण
* भिंड रोड के द्वार साइट , 01:30 pm
* मोरार नदी पुनर्जीवन साइट , 02:15 pm
* आई॰एस॰बी॰टी के साइट स्थल, 05:00 pm
* एलिवेटेड रोड फ़ेज 1 साइट, 05:30 pm
* ग्वालियर रेलवे स्टेशन पुनर्निर्माण साइट, 06:45 pm
* एमएलसीपी व गवर्न्मेंट प्रेस जीर्णोद्धार, 07:30 pm
सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम
* शनिचरा मंदिर, बारहवाली का दर्शन व पूजा, 12:30 PM
* जैन समाज अरियंका 105 पूर्णमाताजी चतुरमास कार्यक्रम में शामिल व क्षेत्र के जैन समाज के लोगों को सम्बोधन व चर्चा, हूरावली चौराहा, 03:00 PM
* मोरार नदी स्थल पर वृक्षारोपण कार्यक्रम में श्रमदान व क्षेत्र की जनता को सम्बोधन ( 03:20 – 04:20 PM )
* स्वर्गीय कलाकार प्रभात राय के घर जाकर शोक संवेदना, 04:30 PM
इसी के साथ केंद्रीय मंत्री सिंधिया, हाल ही में गड्ढे में गिरकर अकाल मृत हुए शाहिद के घर उनके माता पिता व परिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने रविवार की सुबह जाएँगे । इस दो दिवसीय कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री द्वारा क्षेत्र के सांसद श्री भरत सिंह कुशवाह जी को साथ रहने के लिए कहा था परंतु वह अपनी पूर्व निर्धारित व्यवस्ता के कारण शामिल नहीं हो पा रहे है ।

Facebook



