Bhopal News : कांग्रेस के प्रदर्शन पर वाटर कैनन चलाने के मामले पर कमलनाथ का ट्वीट, शिवराज सरकार पर साधा निशाना
Kamal Nath targeted Shivraj Singh by tweeting: कमलनाथ ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर वाटर कैनन चलाने के मामल पर ट्वीट कर शिवराज पर निशाना साधा।
Deepak Saxena resigned from Congress
Kamal Nath targeted Shivraj Singh by tweeting : भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर वाटर कैनन चलाने के मामल पर ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने कहा कि भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
Kamal Nath targeted Shivraj Singh by tweeting : कमलनाथ ने आगे कहा कि मैं शिवराज सिंह चौहान सरकार से बहुत साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार उखाड़ने का मन बना लिया है। आपके इस अत्याचार से ना तो कांग्रेस के कार्यकर्ता डरने वाले हैं और ना मध्य प्रदेश की जनता। कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता दोगुने उत्साह से कुशासन को उखाड़ फेंकने की लड़ाई लड़ता रहेगा।
भोपाल में एक जन आंदोलन के दौरान भोपाल के शहर कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोनू सक्सेना और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ शिवराज सरकार ने जिस तरह बर्बरता का व्यवहार किया है, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं। श्री सक्सेना का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) July 15, 2023

Facebook



