Panna News : पन्ना महारानी जीतेश्वरी कुमारी के समर्थन में उतरी करणी सेना, प्रदेश सरकार को दी ये चेतावनी, जानें क्या कहा…
पन्ना महारानी जीतेश्वरी कुमारी के समर्थन में उतरी करणी सेना:Karni Sena came out in support of Panna Maharani Jiteshwari Kumari
(पन्ना से IBC24 अमित खरे की रिपोर्ट)
पन्ना। पन्ना के ऐतिहासिक श्री जुगल किशोर जी मंदिर में राज परिवार की जीतेश्वरी कुमारी द्वारा की गई अभद्रता और जेल के बाद उनके समर्थन में मध्य प्रदेश छत्रिय महासभा और करणी सेना सामने आई है। आज पूरे मध्य प्रदेश से इन संगठनों की पदाधिकारी ने पन्ना आकर रैली निकाली और एसपी ऑफिस का घेराव किया कहां महारानी के साथ अभद्रता की गई है। पुजारी और उन्हें खींचने वाले लोगों के ऊपर एफआईआर दर्ज की जाए संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री को भी चेतावनी दी और खूब नारेबाजी की।
उन्होंने कहा कि हम नारी के समर्थन में यहां आए हैं और पूरे प्रदेश में आंदोलन करेंगे जितेंद्र सिंह चौहान अध्यक्ष करणी सेना इंदौर इतना ही नहीं महिलाएं भी जीतेश्वरी कुमारी के समर्थन में आई है। उन्होंने मांग की की दुर्गा वाहिनी स्वरूप हमारी महारानी जीतेश्वरी कुमारी के खिलाफ भद्रता करने वालों के ऊपर कार्यवाही की जाए उनके हाथ काटी जाए। कल्पना सिंह चौहान जिला संयुक्त का अध्यक्ष दुर्गा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद सभी प्रदर्शनकारी FIR दर्ज कराने में अड़े रहे।
शहेनद्र सिंह अध्यक्ष मध्य प्रदेश करणी राजपूत सेना ज्ञात होगी। जन्मोत्सव के दौरान जीतेश्वरी द्वारा जो अभद्रता की गई थी उसे पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था। उनके विरोध में राज परिवार की सबसे वरिष्ठ सदस्य भी आए हैं। उनके आचरण की निंदा की थी पर करनी सी उनके समर्थन में उतरी है। वही धार्मिक भावनाएं आहत होने से जितेश श्री कुमारी के व्यवहार से लोग नाराज हैं।

Facebook



