Katni Crime News: तीन युवकों पर चाकू से हमला, इलाज के दौरान 2 की हुई मौत, आरोपियों की तलाश जुटी पुलिस
Katni Crime News: मध्य प्रदेश के कटनी में तीन युवकों को चाकू मारा गया है। इस वारदात में दो युवकों की मौत हो गई है।
Katni Crime News/ Image Credit: IBC24
- कटनी में तीन युवको पर चाक़ू से हमला।
- इलाज के दौरान हुई दो युवकों की मौत।
- गंभीर रूप से घायल एक युवक को जबलपुर किया गया रेफर।
कटनी: Katni Crime News: मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ते जा रहा है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में आए दिन चाकूबाजी, लूट, हत्या और दुष्कर्म जैसी गंभीर वारदातों को बदमाशों द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस टीम की मुस्तैदी के बाद भी अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और फरार हो जा रहे हैं। आए दिन हो रही वारदातों के चलते लोगों के मन में खौफ पैदा हो गया है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के कटनी से चाकूबाजी की खबर निकलकर सामने आई है। इस वारदात में दो युवकों की मौत हो गई है।
2 युवको की हुई मौत
Katni Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला कटनी के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। यहां अज्ञात आरोपियों ने तीन युवकों पर चाक़ू से हमला कर दिया। इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल तीनों युवको को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान दो युवकों की मौत हो गई और वहीं एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
Katni Crime News: इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी मौके से फरार हो गए हैं। वहीं पुलिस की टीम मामला दर्ज कर फरार आरोपियों के तलाश में जुट गई है। इस वारदात के बाद मृतक युवकों के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वारदात के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का दावा है कि, आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Facebook



