Bihar News: “डॉग बाबू, पुत्र कुत्ता बाबू” के नाम से जारी हुआ निवास प्रमाणपत्र, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप, लोग बोले- यही है बिहार

Bihar News: बिहार के मसौढ़ी नगर परिषद में "डॉग बाबू, पुत्र कुत्ता बाबू" के नाम से निवास प्रमाणपत्र जारी किया गया है।

Bihar News: “डॉग बाबू, पुत्र कुत्ता बाबू” के नाम से जारी हुआ निवास प्रमाणपत्र, सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मचा हड़कंप, लोग बोले- यही है बिहार

Bihar News/Image Credit: @priyanka2bharti X Hadnle

Modified Date: July 28, 2025 / 10:52 am IST
Published Date: July 28, 2025 10:52 am IST
HIGHLIGHTS
  • बिहार के मसौढ़ी नगर परिषद से हैरान करने वाला मामला आया सामने।
  • मसौढ़ी सर्किल ऑफिस ने "डॉग बाबू, पुत्र कुत्ता बाबू" के नाम से निवास प्रमाणपत्र जारी किया है।
  • ये प्रमाणपत्र सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पटना: Bihar News: बिहार में आने वाले कुछ समय में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। इस खबर के वायरल होने के बाद से ही हर तरफ हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल, “डॉग बाबू, पुत्र कुत्ता बाबू” के नाम से निवास प्रमाणपत्र जारी किया गया है। मसौढ़ी सर्किल ऑफिस द्वारा 24 जुलाई 2025 को इस प्रमाणपत्र को जारी किया गया है। इस प्रमाणपत्र के वायरल होते ही प्रशासन की लापरवाही पर सवाल खड़े होने शरू हो गए हैं।

जो प्रमाणपत्र जारी हुआ है, उसका नंबर BRCCO/2025/15933581 है। इस प्रमाणपत्र में डॉग बाबू को काउलीचक मोहल्ला, वार्ड नंबर 15, मसौढ़ी नगर परिषद का निवासी बताया गया है। सबसे हैरान करने वाली बात तो है कि, इसमें पिता का नाम “कुत्ता बाबू” और माता का नाम “कुतिया बाबू” दर्ज है। खबरों की मानें तो यह प्रमाणपत्र दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ करके बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: Hathras Road Accident News: आपस में टकराई दो तेज रफ्तार बाइक, एक कांवड़िए की हुई मौत, एक की हालत गंभीर 

 ⁠

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रमाणपत्र

Bihar News:  सोशल मीडिया पर प्रमाणपत्र की तस्वीर वायरल है। कोई इसे “बिहार का चमत्कार” बता रहा है, तो कोई इसे प्रशासनिक गड़बड़ी का नमूना। राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने इसे लेकर चुटकी लेते हुए कहा, “अपनी आंखों से देख लीजिए! बिहार में एक कुत्ते ने निवास प्रमाणपत्र बनवा लिया, जिसे SIR में मान्यता मिल रही है, जबकि आधार और राशन कार्ड को फर्जी करार दिया जा रहा है।”

यह भी पढ़ें: Bhilai Today News: जगन्नाथ पुरी के समुद्र में डूबा भिलाई का शख्स.. नहाने के दौरान खींच ले गई लहरें, परिवार ने लगाए ये गंभीर आरोप

प्रशासन ने किया त्वरित कार्रवाई करने का वादा

Bihar News:  इस मामले ने राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींच लिया है। बिहार सरकार ने इस गड़बड़ी की जांच का आश्वासन दिया है और चुनाव आयोग से भी जवाब की उम्मीद की जा रही है। प्रशासन की तरफ से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने का वादा किया गया है। सौढ़ी के सर्किल ऑफिसर ने कहा, “हम इसकी जांच कर रहे हैं। यह एक मानवीय भूल हो सकती है, या फिर जानबूझकर की गई शरारत।” उधर, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को सरकार के खिलाफ हथियार बनाना शुरू कर दिया है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.