Katni IT Raid News: भाजपा के दिग्गज नेता के ठिकानों पर छापा, सुबह- सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, IT की 50 सदस्यीय टीम ने मारी दबिश

Katni IT Raid News: भाजपा के दिग्गज नेता के ठिकानों पर छापा, सुबह- सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, IT की 50 सदस्यीय टीम ने मारी दबिश

Katni IT Raid News: भाजपा के दिग्गज नेता के ठिकानों पर छापा, सुबह- सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, IT की 50 सदस्यीय टीम ने मारी दबिश

Katni IT Raid News/Image Source: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: December 17, 2025 / 11:24 am IST
Published Date: December 17, 2025 11:24 am IST
HIGHLIGHTS
  • तड़के आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई
  • भाजपा नेता के ठिकानों पर छापे
  • 50 सदस्यीय टीम ने मारी दबिश

कटनी: Katni IT Raid News:  कटनी जिला पंचायत उपाध्यक्ष व भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा और उनके तीन भाइयों के ठिकानों पर तड़के सुबह आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम ने अशोक विश्वकर्मा के निवास, फर्म और बॉक्साइट माइनिंग से जुड़े विभिन्न ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की है।

तड़के आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई (Katni Income Tax Raid)

जानकारी के अनुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा माइनिंग कारोबारी हैं और उनकी फर्म वी.एम.सी. विश्वकर्मा माइंस के नाम से संचालित है। अशोक विश्वकर्मा और उनके अन्य तीन भाइयों के जलपा वार्ड स्थित आवास, फर्म कार्यालय, ग्राम टिकरिया तथा सिघनपुरी की अन्य खदानों पर आयकर विभाग की यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के बिंदु पर की जा रही है, जहां दस्तावेज़ों और लेन-देन की गहन जांच चल रही है।

भाजपा नेता अशोक विश्वकर्मा के ठिकानों पर छापे (IT Raid in Katni)

Katni IT Raid News:  हैरान करने वाली बात यह है कि कुछ ही दिन पहले अशोक विश्वकर्मा की मां का निधन हुआ था और तेरहवीं के ठीक तीसरे दिन तड़के सुबह आयकर विभाग ने दबिश देकर जांच शुरू कर दी। अचानक हुई इस कार्रवाई से राजनीतिक और कारोबारी हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। फिलहाल आयकर विभाग की 50 से अधिक सदस्यीय टीम जांच में जुटी हुई है और कार्रवाई को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।