Katni News: युवक ने गांव की ही नाबालिग से मिटाई हवस की प्यास, प्रेग्नेंट होने पर कर दिया ये कांड
युवक ने गांव की ही नाबालिग से मिटाई हवस की प्यास, प्रेग्नेंट होने पर कर दिया ये कांड 20-year-old youth raped a 14-year-old minor girl from the same village
Girl murdered after rape
20 year old youth raped 14 year old minor girl: कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र के सलैया चौकी अंतर्गत आने वाले एक गांव में एक 20 वर्षीय युवक ने गांव की ही 14 वर्षीय नाबालिग बालिका की अस्मत लूट ली। बालिका जब गर्भवती हो गई तो युवक ने उसे दवाइयां खिला दी, जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई और इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर में भर्ती कराया गया है। मेडिकल कॉलेज जबलपुर से प्राप्त सूचना के आधार पर रीठी पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Read more: खेल-खेल में चली गई मासूम बेटे की जान, परिवार में छाया मातम, जानें मामला
इस संबंध में जानकारी देते हुए रीठी थाना प्रभारी पूजा उपाध्याय ने बताया कि गत दिवस मेडिकल कॉलेज जबलपुर से यह सूचना प्राप्त हुई की सलैया चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव के निवासी आरोपी 20 वर्षीय अजय चौधरी ने अपने ही गांव की एक 14 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया। बालिका जब गर्भवती हो गई तो आरोपी अजय ने उसे दवाइयां खिला दी जिसके कारण उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना के आधार पर रीठी पुलिस ने आरोपी अजय चौधरी को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। उसके खिलाफ दुष्कृत्य का मामला दर्ज किया गया है। IBC24 से विकास बर्मन की रिपोर्ट

Facebook



