MP Election Result 2023: जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लिया स्ट्रांग रूम का जायजा, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए सुरक्षा बल |

MP Election Result 2023: जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लिया स्ट्रांग रूम का जायजा, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए सुरक्षा बल

MP Election Result 2023: जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने लिया स्ट्रांग रूम का जायजा, चप्पे-चप्पे पर तैनात किए सुरक्षा बल

Edited By :   Modified Date:  November 25, 2023 / 10:42 AM IST, Published Date : November 25, 2023/10:42 am IST

विकास बर्मन, कटनी:

MP Election Result 2023: सख़्त पहरे में रखे ईव्हीएम स्ट्रांग रूम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। कटनी जिले के कृषि उपज मंडी पहरूआ परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में कड़ी पहरेदारी के बीच ईव्हीएम बंद है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद प्रतिदिन यहां पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण और जायजा ले रहे हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर चौबीसों घंटे सशस्त्र बल तैनात हैं। पूरे कृषि उपज मंडी परिसर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल मुस्तैद है। पारदर्शिता की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे और बड़े एलईडी टीवी स्क्रीन लगाए गए हैं, जहां से सीसीटीवी की जद में स्ट्रांग रूम नजर आता है। यहां आने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड भी संधारित किया जाता है। कलेक्टर अवि प्रसाद स्वयं यहां आने पर बाकायदा रजिस्टर में अपनी एंट्री दर्ज करते हैं। अभ्यर्थी और उनके अभिकर्ता भी एलईडी टीवी स्क्रीन के माध्यम से निश्चित दूरी से नजर रख सकते हैं। इसके लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति वांछनीय है।

Read More: Rajasthan Assembly Election 2023 : राजस्थान में वोटिंग प्रक्रिया जारी, राहुल गांधी ने की मतदान करने की अपील

सीसीटीवी कैमरे व एलईडी टीवी स्क्रीन लगाए गए

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने बताया की कृषि उपज मंडी परिसर में स्ट्रांग रूम में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों मुड़वारा, बडवारा, विजयराघवगढ और बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। इनकी कड़ी निगरानी और सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे सुरक्षा बलों द्वारा पहरेदारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे व एलईडी टीवी स्क्रीन लगाई गई है। कृषि उपज मंडी समिति कार्यालय में भी एलईडी टीवी स्क्रीन लगाई गई है जिसके माध्यम से स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है। पूरी निर्वाचन प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतते हुए जिला प्रशासन ने अभ्यर्थी अथवा उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं के नजरिए से स्ट्रांग रूम का 24 बाय 7 निरीक्षण करने सुरक्षा घेरा के बाहर से तथा एल.ई.डी. स्क्रीन में सुगमता और सहजता से पूरा दृश्य देखने की बेहतरीन व्यवस्था की है।

Read More: Chhattisgarh New CM: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की बन रही सरकार, ये होंगे अगले मुख्यमंत्री…पंड़ोखर धाम ने निकाली पर्ची

दंडाधिकारियों की लगाई ड्यूटी

MP Election Result 2023:  सचिव कृषि उपज मंडी समिति कटनी की निगरानी में मंडी कार्यालय में इस हेतु कंट्रोल रूम की स्थापना की जाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु कंट्रोल रूम में भी संपर्क किया जा सकता है। आयोग के निर्देशानसार स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए स्ट्रांगरूम की देखरेख हेतु कार्यपालिक दंडाधिकारियों की ड्यूटी लगाई है जो प्रतिदिन स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहे हैं। अभ्यर्थी एवं निर्वाचन अभिकर्ता भी सुरक्षा घेरे के बाहर टेंट लगाकर स्ट्रांग रूम की देखरेख कर रहे हैं। इस हेतु रिटर्निंग आफिसरों से अनुमति लिया जाना अनिवार्य होता है तथा अधिकृत प्रतिनिधि एवं अभिकर्ता को रिटर्निंग आफिसरों द्वारा पहचान पत्र जारी किया गया है।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp