Katni Murder News: नदी किनारे मिला युवक का अधजला शव, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

Katni Murder News: नदी किनारे मिला युवक का अधजला शव, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

Katni Murder News: नदी किनारे मिला युवक का अधजला शव, आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम कर पुलिस पर लगाए ये गंभीर आरोप

Katni Murder News/ Image Credit: IBC24


Reported By: Vikas Barman,
Modified Date: March 16, 2025 / 05:27 pm IST
Published Date: March 16, 2025 5:27 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नदी के किनारे मिले एक युवक के शव अधजला मिला।
  • आक्रोशित युवक के परिजन व सैकड़ों लोगों ने चांडक चौक पर चक्का जाम कर जोरदार नारेबाजी कर न्याय की गुहार लगाई।
  • लोगों का आरोप है कि, इस हत्या को पुलिस पुलिस छुपाने के प्रयास कर रही है।

कटनी। Katni Murder News: कटनी जिले के कटाए घाट नदी के किनारे एक युवक का अधजला शव मिला था जिसे पुलिस ने डूबने से मौत बताया जिससे आक्रोशित युवक के परिजन व सैकड़ों लोगों ने चांडक चौक पर चक्का जाम कर जोरदार नारेबाजी कर न्याय की गुहार लगाई। वहीं चक्का जाम की खबर लगते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने परिजनों को समझाइश दे चक्का जाम खत्म कराया।

Read More: Mandir Hasaud Crime News: होली मनाने गांव गया था परिवार.. इधर शातिर चोर ले उड़े लाखों रुपये के गहने जेवरात, मंदिर हसौद का मामला

युवक की हुई संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि, मृतक विक्की निषाद मोहल्ले के कुछ लोगों के साथ नहाने गया हुआ था लेकिन शाम के व्यक्त कटाए घाट के पास अधजला शव मिला है इससे सिद्ध होता है, विक्की निषाद को जलाकर हत्या की गई और नदी के किनारे फेंक दिया गया।

 ⁠

Read More: Tikamgarh Crime News: जमीन के लिए रिश्तों का कत्ल…परिवार के लोगों ने ही किसान दंपति को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

Katni Murder News: वहीं लोगों का आरोप है कि, इस हत्या को पुलिस छुपाने के प्रयास कर रही है। इसी के चलते आज सभी इलाके के लोग मृतक के परिजनों के साथ चांडक चौक ओर चक्का जाम धरना दे दिया और न्याय की गुहार लगाई, वही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को आश्वाशन दिया है कि इस मामले में जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

 


लेखक के बारे में