Katni Crime News : हर शाम सौतेले बेटे से ऐसी डिमांड करती थी मां, ठनका युवक का माथा तो दी ये खौफनाक सजा, पिता का भी किया ये हाल
कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के निगहरा गांव में हुए दोहरे हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा हो गया। पुलिस ने मृतक के बेटे अभिषेक को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपने पिता और सौतेली मां की हत्या करने की बात कबूल की है।
Katni Crime News
- माँ की कुल्हाड़ी से की गई हत्या का पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा।
- मृतक दंपति की बेटी ने भाई अभिषेक का नाम उजागर किया।
- रिवारिक विवाद और तनाव के चलते आरोपी ने वारदात को दिया था अंजाम ।
Katni Crime News कटनी : कटनी जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के ग्राम निगहरा में हुए सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। सिर्फ 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मृतक के बेटे को गिरफ्तार किया है। उसने अपने पिता और सौतेली मां की हत्या की बात कबूल ली है। पुलिस ने फ़िलहाल आरोपी को गिरफ्तार में लेकर जेल भेज दिया है। 15 नवंबर को अभिषेक ने खेत मालिक को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके माता-पिता की हत्या कर दी। इस सूचना के बाद रघुनाथ श्रीवास और अभिषेक को लेकर खेत पहुंचे। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की।
बहन ने खोली हत्यारे भाई की पोल
Katni Crime News जांच के दौरान पुलिस ने मृतक दंपति की बेटी रश्मि से पूछताछ की। रश्मि ने खुलासा किया कि उसके माता-पिता की हत्या किसी बाहरी व्यक्ति ने नहीं, बल्कि उसके बड़े भाई अभिषेक ने ही की है। इस बयान के बाद पुलिस ने अभिषेक को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की। आखिरकार उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
क्या थे हत्या के कारण ?
Katni Crime News आरोपी अभिषेक में पुलिस की पूछताछ में खुलासा किया कि कुछ माह पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था। उपचार पर उसके पिता लल्लूराम ने काफी खर्च किया था। इसी बात को लेकर अभिषेक की सौतेली मां प्रभा बाई उससे हर रोज विवाद करती थीं। लगातार तनाव और कलह से परेशान होकर अभिषेक ने वारदात की योजना बनाई। 15 नवंबर की रात अभिषेक ने मौका पाकर खेत की झोपड़ी में सो रहे अपने पिता और सौतेली मां पर कुल्हाड़ी से हमला कर बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी। पुलिस ने अभिषेक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें
- ‘मैं 200 रन भी बना लूं फिर भी वो खुश नहीं होते’, वैभव सूर्यवंशी ने किया बड़ा खुलासा, वीडियो देखकर रह जाएंगे हैरान
- सड़क पर खेल रहे बच्चे को स्कॉर्पियो ने रौंदा, फिर जो हुआ देखकर कांप उठेंगे रूह, CCTV वीडियो आया समाने

Facebook



