Katni News: कटनी में फिल्मी सीन जैसी घटना, हत्या के आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग, आगे जो हुआ, मच गया हड़कंप…

कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पूरा मामला क्या है चलिए विस्तार से बताते हैं। पढ़िए पूरी खबर...

Katni News: कटनी में फिल्मी सीन जैसी घटना, हत्या के आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग, आगे जो हुआ, मच गया हड़कंप…

katni news/ image source: IBC24

Modified Date: October 29, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: October 29, 2025 11:55 am IST
HIGHLIGHTS
  • कटनी के कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल पदाधिकारी नीलेश रजक की हत्या।
  • आरोपियों अकरम और प्रिंस जोसफ के खिलाफ मुठभेड़, दोनों घायल।
  • अकरम की हालत गंभीर, दोनों को जबलपुर रेफर किया गया।

Katni News: कटनी: कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में एक भयावह घटना ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। एसीसी गेट के पास बजरंग दल के पदाधिकारी नीलेश रजक की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों अकरम और प्रिंस जोसफ का मुठभेड़ करते हुए जवाबी कार्यवाही में उन्हें निशाना बनाया। दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में दोनों आरोपियों को गोली लगी, जिनमें अकरम की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल आरोपियों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

क्या है पूरा मामला, विस्तार से पढ़िए…

Katni News: मामले की पृष्ठभूमि भी काफी संवेदनशील है। लगभग एक माह पहले आरोपी अकरम और मृतक नीलेश रजक के बीच महिला से छेड़छाड़ के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने कैमोर थाने में एक-दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसी बीच अकरम ने नीलेश को गोली मारने की धमकी भी दी थी। घटना के दिन नीलेश अपनी बाइक से एसीसी गेट पर पहुंचे, तभी आरोपी अकरम और प्रिंस जोसफ नकाब पहन बाइक पर आए और बंदूक से गोली चला कर फरार हो गए।

 ⁠

घटना के बाद घायल नीलेश रजक को विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहाँ उनके समर्थकों और ग्रामीणों ने घंटों चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। इस दौरान विधायक संजय पाठक भी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। ग्रामीणों ने आरोपियों के इनकाउंटर और उनके घरों को तोड़ने की मांग की और कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी या कार्रवाई नहीं होती, मृतक नीलेश का पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार नहीं होगा।

देर रात पुलिस को मिली सूचना

Katni News: देर रात पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी बहोरीबंद के अजरवारा ग्राम के जंगलों में छुपे हुए हैं। कटनी पुलिस का बल मौके पर पहुंचा, जहाँ दोनों आरोपियों ने फायरिंग शुरू की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर दोनों को निशाना बनाया। इस मुठभेड़ ने पूरे कैमोर इलाके को छावनी में बदल दिया है, और चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है।

इस पूरे मामले ने परिवारों को भी झकझोर दिया। आरोपी प्रिंस जोसफ के पिता ने फांसी लगा ली, जबकि उनकी मां ने ज़हर खाया और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।

एडिशन एसपी का बयान आया सामने

संतोष डेहरिया, एडिशन एसपी कटनी के अनुसार, पुलिस पूरी तरह सतर्क है और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें :- 

Gold Price Today: छठ खत्म होते ही अपने असली रंग में आया सोना, फिर बढ़ाई टेंशन! सरपट भागा एक तोला सोना का भाव, देखिए आज का ताजा रेट लिस्ट!

Morena News: मुरैना का तेली तमाशा…40 टन सरसों का तेल लदा टैंकर पलटा, ग्रामीणों में मची हड़कंप और लूट, स्थिति देखकर पुलिस भी भागी…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।