Katni News: कटनी कांड पर सीएम की सख्त प्रतिक्रिया, कहा-कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं होगा, दोनों आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, इलाके में तनाव बरकरार…

कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में हुई बजरंग दल पदाधिकारी नीलेश रजक की हत्या ने पूरे मध्य प्रदेश को हिला कर रख दिया है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री ने मृतक के प्रति शोक व्यक्त किया और कड़ा रुख अपनाते हुए बयान जारी किया है।

Katni News: कटनी कांड पर सीएम की सख्त प्रतिक्रिया, कहा-कानून-व्यवस्था से समझौता नहीं होगा, दोनों आरोपियों का शॉर्ट एनकाउंटर, इलाके में तनाव बरकरार…

Katni News / image source: IBC24

Modified Date: October 29, 2025 / 02:26 pm IST
Published Date: October 29, 2025 2:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कटनी के कैमोर थाना क्षेत्र में बजरंग दल पदाधिकारी नीलेश रजक की हत्या
  • आरोपी अकरम और प्रिंस जोसफ से पुलिस की मुठभेड़
  • दोनों आरोपियों को लगी गोली, अकरम की हालत गंभीर

Katni News: कटनी: कटनी जिले के कैमोर थाना क्षेत्र में हुई बजरंग दल पदाधिकारी नीलेश रजक की हत्या ने पूरे मध्य प्रदेश को हिला कर रख दिया है। अब इस मामले में मुख्यमंत्री ने मृतक के प्रति शोक व्यक्त किया और कड़ा रुख अपनाते हुए बयान जारी किया है।

सीएम ने क्या लिखा ?

Katni News: सीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा, कटनी में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु अत्यंत दुखद है। मैं दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ और शोक-संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मुख्यमंत्री ने आगे लिखा कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दे दिए गए थे। उन्होंने कहा कि एक आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की गई है और उसे गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राज्य में कानून और व्यवस्था से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो कानून को चुनौती देगा, उसे उसके कृत्य का परिणाम अवश्य भुगतना पड़ेगा। सीएम ने प्रभारी मंत्री राव उदय प्रताप सिंह को कटनी भेजकर शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह है पूरा मामला ?

Katni News: दरअसल, यह पूरा मामला बीते दिनों उस समय तूल पकड़ गया जब एसीसी गेट के पास बजरंग दल के पदाधिकारी नीलेश रजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि एक माह पहले आरोपी अकरम और नीलेश रजक के बीच एक महिला से छेड़छाड़ के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ कैमोर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी और उसी दौरान अकरम ने नीलेश को गोली मारने की धमकी दी थी।

घटना के दिन नीलेश जब अपनी बाइक से एसीसी गेट के पास पहुंचे, तभी अकरम और प्रिंस जोसफ नकाब पहनकर बाइक से आए और उन पर फायरिंग कर फरार हो गए। गोली लगने के बाद नीलेश को विजयराघवगढ़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया। समर्थकों और ग्रामीणों ने स्वास्थ्य केंद्र के बाहर जमकर प्रदर्शन किया और मांग की कि जब तक आरोपियों का एनकाउंटर नहीं होता, तब तक अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा।

पुलिस को देर रात मिली सूचना

पुलिस ने दबाव में कार्रवाई तेज की और देर रात सूचना मिली कि आरोपी बहोरीबंद के अजरवारा ग्राम के जंगलों में छिपे हुए हैं। पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें से अकरम की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनों को इलाज के लिए जबलपुर रेफर किया गया है।

हर सड़क और गली में सुरक्षा बल तैनात

Katni News: घटना के बाद कैमोर इलाके को पुलिस ने छावनी में बदल दिया है। हर सड़क और गली में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। इस बीच, आरोपी प्रिंस जोसफ के पिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जबकि उसकी मां ने ज़हर खा लिया, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इन्हें भी पढ़ें :-

Katni News: कटनी में फिल्मी सीन जैसी घटना, हत्या के आरोपियों ने पुलिस पर की फायरिंग, आगे जो हुआ, मच गया हड़कंप…

Silver Rate Today: देवउठनी एकादशी से पहले चांदी ने पकड़ी तेजी की राह, जानिए 29 अक्टूबर को कहां पहुंचा सिल्वर का रेट?


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।