Katni News: कलेक्टर के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी, कई लोगों से किया संपर्क, मचा हड़कंप
Katni News: कलेक्टर के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी, कई लोगों से किया संपर्क, मचा हड़कंप Katni district collector Dilip Yadav
Katni News/Image Source: IBC24
- कटनी कलेक्टर के नाम से बनी फर्जी फेसबुक आईडी,
- साइबर सेल ने की त्वरित कार्रवाई,
- कई लोगों से किया संपर्क,
कटनी: Katni News: जिले के कलेक्टर दिलीप यादव के नाम से बनाई गई फर्जी फेसबुक प्रोफाइल से हड़कंप मच गया है। इस फर्जी आईडी के जरिए कई लोगों से संपर्क भी इस आईडी से किया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक को अवगत करते हुए पत्र लिखकर साइबर सेल से वैधानिक कार्रवाई करने को कहा है। इस फर्जी फेसबुक आईडी का लिंक यह है।https://www.facebook.com/share/19JveUa64E/
Read More : अपनी ही जीजा के साथ ऐसा काम कर रही थी साली, देखकर पत्नी ने उठाया ये कदम, अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
Katni News: कटनी एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि इस मामले में जनसंपर्क विभाग के अधिकारी द्वारा साइबर पुलिस को पत्र भेजकर आईडी को ब्लॉक कराने और जांच शुरू करने के बात कही है। कटनी पुलिस की साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फेसबुक को मेल भेजकर संबंधित आईडी को बंद करा दिया है।
Katni News: बताया जा रहा है कि इस फर्जी प्रोफाइल से कई लोगों को मैसेज कर संपर्क किया गया जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई। ऐसे मामलों में फर्जी पहचान का उपयोग कर धोखाधड़ी की आशंका भी बनी रहती है। कटनी पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फर्जी प्रोफाइल किसने और क्यों बनाई और इसके पीछे किसी साइबर अपराध गिरोह का हाथ तो नहीं है।

Facebook




