Katni News: बाहरवाली के चक्कर में फंसा पति, पीछा छुड़ाने के लिए 15 करोड़ की डिमांड, अब पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई
Katni News: बाहरवाली के चक्कर में फंसा पति, पीछा छुड़ाने के लिए 15 करोड़ की डिमांड, अब पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई
Katni News/Image Source: IBC24
- हनी ट्रैप का सनसनीखेज मामला
- ति को छोड़ने के लिए धमकियाँ
- पत्नी ने पुलिस से गुहार लगाई
कटनी: Katni News: कटनी जिले में एक महिला ने आरोप लगाया है कि कानपुर की एक महिला ने उसके पति को हनी ट्रैप में फंसाकर उससे 2 करोड़ रुपये और बाद में 15 करोड़ रुपये की मांग की। पीड़िता कल्पना पाठक अपने ससुराल वालों के साथ कटनी पहुंची और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार डेहरिया से मुलाकात कर अपने पति आशुतोष कुमार मिश्रा को सुरक्षित वापस दिलाने की गुहार लगाई।
कल्पना पाठक ने बताया कि कटनी की निवासी रोशनी और उसके परिवार पिता रवी न्यूटला एडम, मां कोटिल्या एडम और भाई राजीव न्यूटला एडम ने उनके पति को हनी ट्रैप में फंसाया और फिर उन्हें छोड़ने के लिए भारी रकम की मांग की। शिकायत के अनुसार तीन वर्षों से आशुतोष कुमार मिश्रा उनके पास नहीं लौटे हैं। कल्पना ने आरोप लगाया कि फिरौती न देने पर रोशनी और उसके परिवार ने उन पर अपने पति से तलाक देने का दबाव बनाया। उन्होंने बताया कि 11 अगस्त 2021 और 8 सितंबर 2021 को रोशनी ने मोबाइल कॉल के माध्यम से उन्हें तलाक देने के लिए धमकाया और ऐसा न करने पर उन्हें और उनकी बेटी को नुकसान पहुँचाने की धमकी दी। इस बातचीत की रिकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद है।
Katni News: कल्पना के ससुर ब्रह्मानंद मिश्रा ने कहा कि रोशनी और उसका परिवार आशुतोष को अपनी पकड़ में बनाए हुए हैं। उनके पति इस दबाव में इतने घिर चुके हैं कि न तो कल्पना से न अपने माता-पिता से, न अपनी पुत्री से और न किसी रिश्तेदार से कोई संपर्क कर रहे हैं। पीड़िता ने कटनी पुलिस से मांग की है कि रोशनी और उसके परिवार के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और उनके पति को सुरक्षित वापस लाया जाए। एएसपी डॉ. संतोष कुमार डेहरिया ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। संबंधित थाने को पूरे मामले की विस्तृत जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि पैसे की मांग और धमकियों से जुड़े हर बिंदु पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Facebook



