Katni News: जिस मंच में हो रही थी रामलीला, थोड़ी देर बाद बदल गया माहौल, हुआ अश्लील डांस..! वीडियो वयारल…

धर्म और आस्था की पवित्र भूमि पर अश्लीलता की तस्वीरें सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही नगर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। विजय नाथ धाम मंदिर के पास रामलीला मंच पर अश्लील डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Katni News: जिस मंच में हो रही थी रामलीला, थोड़ी देर बाद बदल गया माहौल, हुआ अश्लील डांस..! वीडियो वयारल…

katni news

Modified Date: October 6, 2025 / 01:32 pm IST
Published Date: October 6, 2025 1:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रामलीला मंच पर अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • लोगों में भारी आक्रोश, धार्मिक भावनाएं आहत
  • प्रशासन से जांच की मांग, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

Katni News: कटनी: धर्म और आस्था की पवित्र भूमि पर अश्लीलता की तस्वीरें सामने आने के बाद मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही नगर में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। विजय नाथ धाम मंदिर के पास रामलीला मंच पर अश्लील डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि दशहरे के बाद एक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, लेकिन कार्यक्रम धीरे-धीरे फूहड़ता की सारी सीमाएं पार कर गया। धर्म के नाम पर आयोजित इस मंचन ने रामलीला जैसी पावन परंपरा को शर्मसार कर दिया है।

धार्मिक आस्था से खिलवाड़ 

Katni News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जिस मंच पर राम और रावण की लीलाएं दिखाई जाती थीं, उसी मंच पर डांसर अश्लील अंदाज़ में थिरकती नजर आ रही हैं। यह दृश्य न सिर्फ धर्म-प्रेमियों को आहत कर रहा है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा कर रहा है कि प्रशासन और आयोजकों की निगरानी आखिर कहां थी?

 ⁠

स्थानीय लोग हुए आक्रोशित, जांच की उठी मांग

वीडियो वायरल होते ही बरही नगर के लोगों में भारी नाराज़गी देखने को मिल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विजय नाथ धाम मंदिर के पास हर साल रामलीला होती है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु और परिवार शामिल होते हैं।

लेकिन इस बार धर्म और आस्था की जगह अश्लीलता परोसी गई, जो समाज के मूल्यों के खिलाफ है। लोग मांग कर रहे हैं कि इस आयोजन की जांच होनी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

नगर परिषद अध्यक्ष की चुप्पी पर सवाल

Katni News: जब इस मामले को लेकर मीडिया ने बरही नगर परिषद के अध्यक्ष से बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने कोई भी बयान देने से इंकार कर दिया। इस चुप्पी ने लोगों के संदेह को और भी गहरा कर दिया है।

read more:  CJI BR Gavai News: CJI BR Gavai News: सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस बीआर गवई पर वकील ने फेंका जूता, जानिए ऐसी क्या बात हो गई कोर्ट रूम में..

read more: Muzaffarnagar Road Accident News: ट्रक और कार के बीच हुई टक्कर, मौके पर तीन लोगों ने गंवाई जान, एक की हालत गंभीर


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।