Katni news: सीवर लाइन ने बढ़ाई रहवासियों की टेंशन, शिकायत के बाद भी पूरी नहीं हो रही मांग

Sewer line increased the tension of the residents सीवर लाइन ने बढ़ाई रहवासियों की टेंशन, शिकायत के बाद भी पूरी नहीं हो रही मांग

  •  
  • Publish Date - August 9, 2023 / 05:32 PM IST,
    Updated On - August 9, 2023 / 05:43 PM IST

Sewer line increased the tension of the residents

This browser does not support the video element.

विकास बर्मन, कटनी। शहर के विभिन्न स्थानों में इन दिनों सड़क पर खुदी हुई सीवर लाइन के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रहवासियों ने बताया कि रहवासियों की शिकायत के बाद भी मामले में ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इससे रहवासी इस बारिश के मौसम में परेशान हो रहे हैं। इसके बाद भी उनकी समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Read More: शराबी युवक का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाइवे पर वाहनों के सामने लेटा, वीडियो वायरल 

शहर के कुठला माधवनगर नगर सहित अन्य क्षेत्रों में खुदाई कर पाइप डालने तक कार्य किया और जेसीबी से सिर्फ मिट्टी से ढक दिया। अब बारिश में लोग परेशान हो रहे हैं। मोहल्ले वासियों ने बताया कि सीवर लाइन बनाने वाली एजेंसी द्वारा गलत तरीके कार्य किया जाता है। अधिकांश कार्य रात में होता है। जरा सी बारिश से पूरा मोहल्ला परेशान हो गया। बारिश के समय में कॉलोनीवासियों क्या हाल होगा यह जरा सी बारिश ही बता रही है। शहर के विभिन्न इलाकों में सीवर लाइन से परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं।

Read More: विश्व आदिवासी दिवस पर बिखरी कला-संस्कृति की अद्भुत छटा, छात्र-छात्राओं ने दी मनमोहक प्रस्तुति, देखें वीडियो 

शहर की कई कॉलोनियों में सीवर लाइन खुदाई के बाद कॉलोनियों की सड़कों की हालत खराब है। स्थानीय लोगों ने सड़क में सुधार की मांग कर रहे हैं,लेकिन सुधार नहीं हो पा रहा है। कॉलोनी में सीवर लाइन बिछाने वालों ने सड़क खोद दी थी। रोड पर जेसीबी से सड़क की खुदाई कर सीवर लाइन बिछाई गई। लेकिन रोड की मरम्मत करवाना भूल गए। मरम्मत करवाई भी तो नागरिक उससे संतुष्ट नहीं हैं। वार्डों में उखड़ी पड़ी सड़कों से न केवल आवागमन प्रभावित हो रहा है, बल्कि कई स्थानों पर जल भराव की समस्या भी पैदा होने लगी है। रोड पर हुए गड्ढे बाइक सवारों के लिए मुसीबत बने हुए हैं तो रात के वक्त अनजान व्यक्ति का मोहल्लों से निकलना दूभर हो जाता है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें