Boats Banned in Omkareshwar: 1 अप्रैल से ओंकारेश्वर में ऐसी नावों का नहीं होगा संचालन, कलेक्टर ने नाविकों को दिए ये आदेश

Boats Banned in Omkareshwar: 1 अप्रैल से ओंकारेश्वर में ऐसी नावों का नहीं होगा संचालन, कलेक्टर ने नाविकों को दिए ये आदेश

Boats Banned in Omkareshwar: 1 अप्रैल से ओंकारेश्वर में ऐसी नावों का नहीं होगा संचालन, कलेक्टर ने नाविकों को दिए ये आदेश

Gulaal is banned in Omkareshwar Mandir | Photo Credit IBC24

Modified Date: March 8, 2025 / 04:51 pm IST
Published Date: March 8, 2025 4:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओंकारेश्वर में नाव संचालन को लेकर बड़ा फैसला
  • 1 अप्रैल से नर्मदा में नहीं चलेगी डीजल इंजन वाली नाव
  • वायु और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए लिया फैसला

Boats Banned in Omkareshwar: खंडवा। ओंकारेश्वर में नाव संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। जी हां, 1 अप्रैल से नर्मदा नदी में डीजल इंजन वाली नाव नहीं चलेगी। वायु और ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Read More: Women’s Day Gift to Jio Users: वुमेन्स डे पर जियो का खास ऑफर.. मात्र इतने रुपए में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी फ्री 

डीजल वाली नाव पर प्रतिबंध

दरअसल, जिला योजना समिति की बैठक में यह बात सामने आई थी कि तीर्थनगरी ओंकारेश्वर क्षेत्र में मां नर्मदा काफी दूषित हो रही है। उसके पीछे की वजह यह है कि यहां बड़ी संख्या में डीजल वाली नाव चल रही है, जिससे नर्मदा का पानी काफी दूषित हो रहा है साथ ही वायु प्रदूषण भी यहां पर हो रहा है। खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने बताया कि, इस मामले में सभी नाविकों को सूचना दे दी गई है कि वह अपने पारंपरिक नाव को बदलकर इलेक्ट्रिक मोटर लगा ले या फिर चप्पू वाली नाव चलाएं।

 ⁠

Read More: Jabalpur News: नहीं सही गई प्रेमिका की जुदाई.. प्रेम में पागल प्रेमी कर बैठा ऐसा कांड, जानकर कांप उठेगी रूह 

सीएनजी और बैटरी वाली नावों का उपयोग

वहीं, ओंकारेश्वर नाविक संघ के भोलाराम केवट ने कहा कि, इस निर्णय से बड़ी संख्या में नाविकों को रोजगार का संकट पैदा हो जाएगा, लेकिन निर्णय लिया गया है तो इसके लिए प्रशासन से सहायता के लिए चर्चा करेंगे। नावों में सीएनजी और बैटरी वाली नावों का उपयोग करेंगे। जिला प्रशासन इसमें नाविकों की कुछ मदद करें हम इसके लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे।

 


लेखक के बारे में