Khandwa Viral Video: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, खुद को देवी बताकर निगला जलता कपूर, देखें वीडियो

Khandwa Viral Video: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, खुद को देवी बताकर निगला जलता कपूर, देखें वीडियो

Khandwa Viral Video: फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, खुद को देवी बताकर निगला जलता कपूर, देखें वीडियो

Khandwa Viral Video/ Image Credit: IBC24


Reported By: Prateek Mishra,
Modified Date: February 27, 2025 / 06:44 pm IST
Published Date: February 27, 2025 6:44 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा
  • खुद को देवी बताकर निगला जलता कपूर
  • यह पूरा ही मामला लोन की किस्त से जुड़ा हुआ है

खंडवा। Khandwa Viral Video:  मध्य प्रदेश के खंडवा में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला है। जहां एक फाइनेंस कंपनी के ऑफिस में लोन की किस्त मांगते ही महिला के शरीर में चंडी देवी आने लग गई और महिला फाइनेंस कंपनी के पूरे ऑफिस में हंगामा करते हुए फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों को अपने शरीर में माता जी की शक्ति आने का रूद्र रूप दिखाती रही। इसके बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने महिला के खूब हाथ पैर जोड़े, लेकिन महिला इस तरह का हंगामा करती रही।

Read More: CG Crime news: बुजुर्ग की हत्या कर पांच और लोगों को दी मौत की धमकी, खुद को कलयुग का कल्कि अवतार बताकर दीवार पर लिखी खास बात 

वहीं कंपनी के अधिकारी के सामने कुछ देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा करने के बाद महिला शांत हुई। थोड़ी देर बाद महिला ऑफिस में लगे भगवान के फोटो के सामने जाकर हाथ जोड़ा और वहां से चलती बनी। महिला के इस ड्रामे का वीडियो भी सामने आया है। बताया गया कि यह पूरा ही मामला जो है लोन की किस्त से जुड़ा हुआ था।

 ⁠

Read More: Kal Ka Rashifal: आज रात इन तीन राशियों की बदलेगी तकदीर, चंद्र गोचर के लाभ से हर कार्य में मिलेगी सफलता 

Khandwa Viral Video: महिला ने फाइनेंस कंपनी से लोन लिया हुआ था। जिसकी किस्तें वह समय पर नहीं चुका रही थी। अब इस पूरे वाक़िए का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि इस मामले पर महिला और फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी कैमरे पर आने से कतराते रहे है।

 


लेखक के बारे में