Jungli Ullu Videos : 2 साल बाद जंगल में दिखा दुर्लभ उल्लुओं की ये प्रजातियां, 1884 से ही देश में विलुप्तप्राय सूची में, देखें तस्वीरें

2 साल बाद जंगल में दिखा दुर्लभ उल्लुओं की ये प्रजातियां...Jungli Ullu Videos: This species of rare owls seen in the forest after 9 years

Modified Date: March 4, 2025 / 12:14 pm IST
Published Date: March 4, 2025 12:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कालीभीत के जंगल में दुर्लभ आउलेट प्रजाति के उल्लू मिले,
  • वन विभाग की कड़ी निगरानी,
  • 1884 से ही देश में विलुप्तप्राय सूची में,

खंडवा : Khandawa News : सतपुड़ा की पहाड़ियों के बीच स्थित खंडवा वन मंडल का कालीभीत जंगल अपनी समृद्ध जैव विविधता, बेशकीमती वनस्पतियों और जड़ी-बूटियों के लिए प्रसिद्ध है। यहां तेंदुआ सहित कई अन्य वन्य प्राणी और दुर्लभ पक्षी पाए जाते हैं। हाल ही में इस जंगल में दुर्लभ आउलेट प्रजाति (जंगली उल्लू) के देखे जाने की पुष्टि हुई है। Jungli Ullu Videos

Read More : Naxal Operation Plan In CG : नक्सलवाद पर अब अंतिम प्रहार! बस्तर में सक्रिय नक्सली अब मांगेंगे पानी, इतने हजार जवान बीहड़ों में तैनात

कैमरा ट्रैप से मिले 24 उल्लू

Jungli Ullu Videos : वन विभाग के अनुसार, यह आउलेट प्रजाति केवल दुर्लभ ही नहीं, बल्कि संकटग्रस्त भी है। यह उल्लू 2 साल पहले जंगल में देखे गए थे, और तब से इनकी संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। वन विभाग ने इन उल्लुओं की निगरानी के लिए जंगल में रणनीतिक रूप से कई स्थानों पर कैमरा ट्रैप लगाए, जिससे अब तक 24 उल्लू कैमरे में कैद हुए हैं।

 ⁠

Read More : Holi Special Train List 2025: होली पर घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी… रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनों का ऐलान, यहां देखें पूरा शेड्यूल

प्रदेश में एकमात्र दुर्लभ उल्लू आवास

Jungli Ullu Videos : खंडवा वन मंडल प्रदेश का एकमात्र ऐसा स्थान है, जहां यह दुर्लभ उल्लू प्रजाति पाई जाती है। डीएफओ राकेश डामोर के अनुसार, झिंझरी, झिरपा और अन्य क्षेत्रों में कुल आठ स्वस्थ उल्लू देखे गए हैं। यह उल्लू प्रजाति वर्ष 1884 में समाप्त मानी जा रही थी, लेकिन अब दोबारा इनकी मौजूदगी दर्ज की गई है। वन विभाग इस दुर्लभ प्रजाति को जीवित बनाए रखने के लिए सतत निगरानी कर रहा है। कैमरा ट्रैप के माध्यम से उल्लुओं के घोंसलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। आवश्यकतानुसार उल्लुओं का अवलोकन भी किया जा रहा है, जिससे उनकी संख्या और गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।