Khandwa Me Bhukamp: Khandwa Earthquake hits 3.6 Richter scale

Khandwa Me Bhukamp: प्रदेश के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, धरती हिलते ही घरों से बाहर निकले लोग, मची अफरातफरी

Khandwa Me Bhukamp: प्रदेश के इन इलाकों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, धरती हिलते ही घरों से बाहर निकले लोग, मची अफरातफरी

Edited By :   Modified Date:  June 21, 2024 / 11:30 AM IST, Published Date : June 21, 2024/11:30 am IST

खंडवा: Khandwa Me Bhukamp जिले के शहर और ग्रामीण इलाके में उस वक्त हडड़कंप मच गया, जब सुबह-सुबह करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग घरों से बाहर निकलकर सड़कों पर आ गए। बताया जा रहा है कि भूकंप की तिव्रता 3.6 रिक्‍टर स्‍केल नामी गई है। भूकंप की पुष्टि जिला पंचायत सीईओ ने की है।

Read More: CM Kejriwal bail stayed: सीएम केजरीवाल को बड़ा झटका.. सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक, नहीं आ पाएंगे बाहर

Khandwa Me Bhukamp मिली जानकारी के अनुसार यहां पूर्व पंधाना तहसील के बागमार , टाकली संहिता आसपास के क्षेत्र में लंबे समय तक भूकंप की गड़गड़ाहट और धमाके लोगों द्वारा महसूस किए गए थे। बताया गया कि कहीं दूर से बम विस्फोट जैसी आवाज आई, साथ ही, धरती हिली और भूकंप के झटके लगे।

Read More: International Day of Yoga 2024: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर CM साय समेत मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया योग, कहा- ‘योग से तनाव दूर होता है’ 

गौरतलब है कि, खंडवा से पहले 11 जून को बैतूल में भी भूकंप आया था। दोपहर को यहां ताप्ती नदी के किनारे कंपन हुआ था। यह कंपन इतना तेज था कि कुछ घरों की दीवारों में दरारें तक आ गईं थीं। धरती हिलते ही लोग डर गए और घरों से बाहर निकल आए थे. लोग एक साथ बाहर आकर मैदान में इकट्ठे हो गए थे। उस वक्त लोगों का कहना था कि यहां कई बार धरती हिली है। इसकी शिकायत प्रशासन से भी की है, यहां हर वक्त यह खतरा बना रहता है कि कहीं कुछ हो न जाए।

Read More: What is Agristack Scheme: किसानों को डिजिटल बनाने सरकार की अनूठी पहल, मिलेगी ऋण से लेकर सभी जरूरी सहायता

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो