Khandwa News: पति-पत्नी 9 दिन तक डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये ठगे, एफडी तुड़वाकर खाते में डलवाए पैसे
Khandwa News: पति-पत्नी 9 दिन तक डिजिटल अरेस्ट, साइबर ठगों ने 50 लाख रुपये ठगे, एफडी तुड़वाकर खाते में डलवाए पैसे
Khandwa News/Image Source: IBC24
- खंडवा में डिजिटल अरेस्ट का मामला,
- दम्पत्ति को झांसे में लेकर सायबर ठगों ने 50 लाख रुपये हड़पे,
- पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच की शुरू,
खंडवा: Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा में एक बुजुर्ग दंपति को डिजिटल अरेस्ट कर साइबर बदमाशों ने 50 लाख रुपए हड़प लिए। साइबर बदमाशों ने अपने आप को पुलिस का बड़ा अधिकारी बताकर अपहरण, हत्या और अवैधानिक लेनदेन की कहानी रची और 9 दिन तक डिजिटल अरेस्ट रखा। बदमाशों के जाल में पूरी तरह फंस चुके बुजुर्ग दंपति ने बैंक की एफडीयां तुड़वाकर इन्हें भुगतान किया।
Read More : बसपा नेता का विवादित वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर को दी अभद्र गाली, मचा बवाल
Khandwa News: घटना के बाद से वह मायूस रहने लगे। दंपत्ति के कोई बच्चे नहीं है। रक्षा बंधन के मौके पर जब अपने परिचितों के यहां पहुंचे तब बात सामने आई और घटना के लगभग एक महीने बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने साइबर अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। सायबर ठगी का ये मामला पंधाना थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां सायबर ठगाें ने एक दुकान चलाने वाले बुजुर्ग दंपत्ति को नौ दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके घर में बंधक बनाकर रखा।
Read More : मां की तलाश में भटक रही बेटी, रानी उपाध्याय कई दिनों से लापता, प्राची ने MP पुलिस पर लगाए लापरवाही के आरोप
Khandwa News: खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि इस दौरान ठगों ने उन्हें कई बार बैंक भेजकर उनकी एफडी तुडवाई और रुपये अपने खाते में डलवाए। इतने दिन तक जांच के नाम पर दंपत्ति अपने घर में ही कैद रहे। इस दौरान ठगों ने उनसे 50 लाख रुपये ठग लिए। जानकारी के मुताबिक़ यही नहीं घर बैठे दंपती से 70 हजार रुपये जमानत के नाम पर भी ले लिए। पीड़ित दंपत्ति जब रक्षाबंधन पर अपने रिश्तेदारों के घर गए तो डरते हुए उन्हें पूरी कहानी बताई। इसके बाद वह दंपत्ति को लेकर पंधाना थाने पहुंचे और शिकायत की।
Read More : बाबा महाकाल की राजसी सवारी में बड़ा हादसा टला, जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मची अफरा-तफरी, वीडियो वायरल
Khandwa News: खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने कहा कि मामले संज्ञान में आने के बाद इसमें प्रकरण भी दर्ज कर रहे है। सायबर सेल टीम के साथ मामले को लेकर एक स्पेशल टीम गठित की जो इस पूरे मामले की जांच करेगी। हमारा प्रयास रहेगा कि जल्द आरोपी को पकड़ा जाए।

Facebook



