Reported By: Dharam Goutam
,Rani Upadhyay Missing/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: उत्तर प्रदेश की एक बेटी ने अपनी लापता मां को तलाश करने के लिए एमपी पुलिस से मदद मांगी है। साथ ही बेटी प्राची उपाध्याय ने IBC24 पर कॉल करके भी मदद की गुहार लगाई है। 60 वर्षीय रानी उपाध्याय की बेटी प्राची उपाध्याय ने वीडियो जारी करते हुए एमपी पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगाए हैं। Rani Upadhyay Missing
Read More: बसपा नेता का विवादित वीडियो हुआ वायरल, कलेक्टर को दी अभद्र गाली, मचा बवाल
Rani Upadhyay Missing: दरअसल आगरा की रहने वाली रानी उपाध्याय 12 जुलाई को मथुरा जाने के लिए निकली थीं और मथुरा स्टेशन में ट्रेन से उतरने के दौरान वे गिर गईं और बेहोश हो गईं। इस दौरान उनका मोबाइल भी खो गया। मथुरा स्टेशन पर पुलिस ने पूछताछ कर उन्हें आगरा भेजने के बजाय दिल्ली से जबलपुर जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस में बैठा दिया जिससे रानी उपाध्याय 13 जुलाई को जबलपुर पहुंच गईं। वे जबलपुर स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुईं।
Jabalpur News: जबलपुर के बाद रानी उपाध्याय की लोकेशन कटनी जिले के बहोरीबंद में मिली, जहां स्थानीय लोगों ने पूछताछ कर डायल 100 पर कॉल करके पुलिस को बुलाया। लेकिन डायल 100 की टीम ने बिना किसी कार्रवाई के उन्हें सिहोरा स्टेशन के लिए रवाना कर दिया। इसके बाद सिहोरा स्टेशन में वे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दीं लेकिन उसके बाद से रानी उपाध्याय लगातार लापता हैं। अपनी मां को तलाशने के लिए प्राची अपने पति के साथ कई दिनों तक जबलपुर के सिहोरा स्टेशन और कटनी में तलाश करती रहीं, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। साथ ही मथुरा पुलिस की टीम ने भी जबलपुर, सिहोरा, कटनी और रीवा तक रानी उपाध्याय की तलाश की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली।
Read More: नकली पुलिस बनकर दो साल तक युवती से दुष्कर्म, फर्जी आईडी बनाकर वीडियो किया वायरल, फिर…
Rani Upadhyay Missing: प्राची उपाध्याय ने IBC24 के कार्यालय में कॉल कर और एक वीडियो जारी कर मध्यप्रदेश पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाए। प्राची का कहना है कि यदि बहोरीबंद पुलिस उन्हें रोक लेती और परिजनों को कॉल कर देती तो उनकी मां उन्हें आसानी से 14 जुलाई को ही मिल सकती थीं। लेकिन अब एक महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी रानी उपाध्याय का कोई सुराग नहीं लग पाया है।