Khandwa News: अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल सहित 10 जिंदा कारतूस किया बरामद
अवैध हथियार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार, पिस्तौल सहित 10 जिंदा कारतूस किया बरामद
Khandwa News
प्रतीक मिश्रा, खंडवा।
Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा सहित पूरे निमाड़ अंचल में अवैध हथियारों का कारोबार करने वाले सिकलीगरों की आमद एक बार फिर से दिखाई दी है। खंडवा पुलिस ने अवैध पिस्तौल ले जा रहे राजस्थान के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 07 पिस्टल तथा 10 जिंदा कारतूस बरामद किए है। खंडवा के कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में बुरहानपुर के दो आरोपी श्रीधर महाजन तथा रणवीर को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्होंने प्रारंभिक पूछताछ में हथियारों की खरीद–फरोख्त करने का अपराध स्वीकार किया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
पहले से दर्ज से आपराधिक रिकॉर्ड
Khandwa News: वहीं इस मामले में डीएसपी हेडक्वार्टर अनिल सिंह ने बताया कि राजस्थान के दो आरोपी बुरहानपुर के दो दलालों से पिस्टल खरीदने आए थे, जिनके पास से 07 पिस्टल और 10 कारतूस बरामद किए गए हैं। इस मामले में रास्थान के दोनों आरोपी देराराम और लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों ही आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी रहा है। वहीं अब पुलिस के द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

Facebook



