Khandwa News: हॉस्पिटल स्टॉफ के व्यवहार व अव्यवस्थाओं से गुस्साई विधायक, अधिकारियों को फोन कर लगाई क्लास
Khandwa News: हॉस्पिटल स्टॉफ के व्यवहार व अव्यवस्थाओं से गुस्साई विधायक, अधिकारियों को फोन कर लगाई क्लास
Khandwa News
प्रीतक मिश्रा, खंडवा।
Khandwa News: मध्यप्रदेश के खंडवा से भाजपा विधायक कंचन मुकेश तनवे आज अचानक सरकारी जिला अस्पताल पहुंच गई। जहां उन्होंने व्यवस्थाओं का अंबार देखा। अस्पताल में पसरी अवस्थाओं को देखकर विधायक कंचन नाराज हो गई। अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों ने विधायक से कई शिकायतें भी की। अस्पताल स्टॉफ के व्यवहार से विधायक गुस्सा गई और उन्होंने मौके से ही संबंधित अधिकारियों को फोन लगाकर व्यवस्था सुधारने के दिशा-निर्देश दिए।
कहा निरीक्षण करने आती रहूंगी
Khandwa News: बता दें कि, खंडवा के जिला अस्पताल में रोजाना बड़ी संख्या में मरीज आते हैं, लेकिन मरीजों को यहां अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ता है। इस बात की सूचना जैसे ही विधायक कंचन को मिली वह तुरंत जिला अस्पताल पहुंच गई। इस दौरान विधायक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “जो सब पहले चलते आया है, वह अब नहीं चलेगा मैं यहां नियमित निरीक्षण करने आती रहूंगी। अस्पताल में कई तरह की व्यवस्थाएं फैली हुई है, उनको सुधारा जाएगा।” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अस्पताल के स्टॉफ का व्यवहार भी ठीक नहीं है। खासकर महिलाओं को यहां ज्यादा समस्या होती है। इसलिए अब यह सब नहीं चलेगा।”

Facebook



