kharogone Drunk Teacher Video: शिक्षा के मंदिर में ‘शराबी’ मास्टर का आतंक, मासूम बच्चों को दे डाली ऐसी धमकी,डर से क्लास छोड़कर भागे छात्र, देखें वीडियो

  •  
  • Publish Date - January 9, 2026 / 02:04 PM IST,
    Updated On - January 9, 2026 / 02:07 PM IST

kharogone Drunk Teacher Video/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • खरगोन के डोंगरचिचली स्कूल में शराब के नशे में पहुंचा शिक्षक
  • डर के मारे बच्चों ने क्लास छोड़ी, शिक्षक पीछे दौड़ता नजर आया।
  • ग्रामीणों ने पंचनामा बनाया, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

kharogone Drunk Teacher Video: खरगोन: मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से शिक्षा व्यवस्था को शर्मसार करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है। डोंगरचिचली माध्यमिक स्कूल में पदस्थ एक शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और उसी हालत में बच्चों की क्लास लेने लगा। शिक्षक की हालत इतनी खराब थी कि उसके व्यवहार से डरकर बच्चे क्लासरूम छोड़कर बाहर निकल गए। (Khargone viral video) इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शिक्षक की हरकत की जानकारी मिलते ही गांव के लोग और पंचायत कर्मी मौके पर पहुंचे और पंचनामा दर्ज किया। फिलहाल पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला खरगोन जिले के डोंगरचिचली माध्यमिक स्कूल का है। यहां पदस्थ शिक्षक केशव शारदे शराब पीकर स्कूल पहुंचा था। Drunk Teacher नशे की हालत में शिक्षक ठीक से खड़ा भी नहीं हो पा रहा था और न ही साफ बोल पा रहा था, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। शिक्षक के व्यवहार से छात्र इतने डर गए कि उन्होंने क्लास छोड़ दी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बच्चों ने क्लास छोड़ी, शिक्षक उनके पीछे भागने लगा और कहने लगा, आज किसी की भी छुट्टी चार बजे से पहले नहीं होगी , “मैं अपने बेटे को भी नहीं छोड़ता, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता “

ग्रामीणों ने बनाया पंचनामा, वीडियो वायरल

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और पंचायत कर्मी स्कूल पहुंचे। शिक्षक को नशे की हालत में रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके पर ही पंचायत कर्मियों ने शिक्षक के खिलाफ पंचनामा तैयार किया। Khargone school incident इस दौरान किसी व्यक्ति ने शिक्षक का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इन्हें भी पढ़ें:-

यह घटना कहां की है?

यह मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के डोंगरचिचली माध्यमिक स्कूल का है।

शिक्षक पर क्या आरोप है?

आरोप है कि शिक्षक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और बच्चों की क्लास लेने लगा।

इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है?

ग्रामीणों और पंचायत कर्मियों ने पंचनामा बनाया है और शिक्षा विभाग द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।