Khargone News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, भ्रष्टाचार अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
Khargone News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लेखापाल रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार, भ्रष्टाचार अधिनियम सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज
Rishwat Lete Lekhapal Giraftar
शशिकांत शर्मा, खरगोन :
Rishwat Lete Lekhapal Giraftar: खरगोन जिले के झिरनिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का लेखापाल आनंद कनेल को लोकायुक्त इंदौर की टीम द्वारा 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। झिरनिया स्थित सरकारी अस्पताल में पदस्थ आरोपी लेखापाल आनंद कनेल द्वारा झिरनिया तहसील के उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ी में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निकेश कनाडे से रुके हुए एक लाख 33 हजार रुपए के लंबित पड़े वेतन और अन्य भुगतान को लेकर कुल 56 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की गई थी।
लोकायुक्त एसपी को की गई शिकायत
जिसके बाद फरियादी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निकेश कनाडे द्वारा इस बात की शिकायत इंदौर स्थित लोकायुक्त एसपी को की गई थी। जिसके बाद आज डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में पहुंची लोकायुक्त इंदौर की टीम ने आरोपी लेखापाल को 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है।
Rishwat Lete Lekhapal Giraftar: कारवाई को लेकर डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल का कहना है कि आज लोकायुक्त टीम द्वारा कारवाई करते हुए झिरनिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ लेखापाल आनंद कनेल को ग्राम बड़ी में पदस्थ सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी निकेश कनाडे से 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है। आरोपी लेखापाल द्वारा फरियादी के दो माह के वेतन और इंसेंटिव की राशि एक लाख 33 हजार निकालने के एवज में 56 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।

Facebook



