School Timing Changed: प्रदेश में शीत लहर का कहर जारी, कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन |

School Timing Changed: प्रदेश में शीत लहर का कहर जारी, कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

School Timing Changed: प्रदेश में शीत लहर का कहर जारी, कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

School Timing Changed: प्रदेश में शीत लहर का कहर जारी, कलेक्टर के निर्देश पर स्कूलों के समय में किया गया परिवर्तन

CG School Timing Changed। Image Credit: File Image

Modified Date: January 8, 2024 / 12:42 pm IST
Published Date: January 8, 2024 12:07 pm IST

खरगोन। School Timing Changed: खरगोन में लगातार पड़ रही शीत लहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने खासकर छोटे स्कूली बच्चों को राहत दी है। शीत लहर के प्रकोप को देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी शैलेंद्र कानूड़े ने जिले की सभी शासकीय,निजी और सीबीएससी स्कूलों के लिए आदेश जारी करते हुए कक्षा नर्सरी से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं सुबह नौ बजे के बाद से संचालित करने के निर्देश दिए है। यह आदेश आज से 13 जनवरी तक सख्ती से साथ लागू होगा। शीत लहर के बीच जिला प्रशासन के इस आदेश से छोटे स्कूली बच्चो के साथ पालकों ने भी राहत की सांस लेते हुए जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है।

Shri Ram Akhand Jyoti: 5 किलो शुद्ध चांदी से बनाई श्री राम अखंड ज्योति, प्राण प्रतिष्ठा के अवसर किया जाएगा प्रज्ज्वलित 

School Timing Changed: पालकों का कहना है कि खरगोन में पड़ रही शीत लहर के चलते जिला प्रशासन ने सराहनीय कदम उठाया है। इससे बच्चो के साथ पालकों को भी राहत मिली है। वही एक अन्य पालक का कहना है की ठंड के समय में बच्चो को जल्दी स्कूल भेजने में कठिनाइयां आ रही थी। इस आदेश से अब हमे भी राहत मिली है। वही स्कूली बच्चो का कहना है कि स्कूल के समय में परिवर्तन करने से बहुत अच्छा लग रहा है। पहले हमे ठंड के बीच स्कूल आना पड़ता था। अब हमे देर से स्कूल खुलने में अच्छा लग रहा है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

लेखक के बारे में