Khargone news: पूर्व पत्नी को दूसरी शादी रचाते देख बौखलाया शख्स, सास-ससुर के साथ कर दिया ये कांड
पूर्व पत्नी को दूसरी शादी रचाते देख बौखलाया शख्स, सास-ससुर के साथ कर दिया ये कांड Son-in-law attacked mother-in-law and father-in-law
Ex-husband attacked mother-in-law and father-in-law after wife's marriage to someone else
खरगोन। जिले के बड़वाह थाना क्षेत्र के ग्राम मुराल्ला में एक दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। जहां घर की छत पर सो रहे दम्पत्ति पर उनके दामाद ने ही धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस वारदात में सिर फटने से सास की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ससुर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया। जहाँ से चिकित्सको ने उसे इंदौर रेफर कर दिया। इस घटना के बाद पुलिस आरोपी दामाद की तलाश कर रही है।
Read More: गर्लफ्रेंड को लड़के ने 21 बार चाकू से गोदा, मन नहीं भरा तो पत्थर से कुचला, अब लड़की की मां ने दिया ये बड़ा बयान…
बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ साल पहले आरोपी ने अपनी पत्नी से अनबन के चलते उसे साथ रखने से इंकार कर दिया था। इसके बाद बेटी की शादी और कही और कर देने से आरोपी नाराज था। आरोपी पहले भी इस मामले में विवाद कर चूका था। इसके बाद आरोपी ने फिर मौका पाकर दोनों पर हमला कर मौके से फरार हो गया। बड़वाह टीआई जगदीश गोयल के मुताबिक सुखराम अपनी पत्नी बीकूबाई के साथ डेढ़ माह पहले ही गृह ग्राम घोड़वा (बिंजलवाड़ा) से मुराल्ला में मांगीलाल चौधरी के खेत पर कार्य करने के लिए आया था। इस दौरान बेटा विजय भी उसके साथ था।
Read More: शादी से लौट रहे दंपती को युवकों ने रोका, फिर बंदूक की नोंक पर कर दिया ये बड़ा कांड…
रविवार को दंपति घर की छत पर अकेले सोए हुआ थे। तभी अचानक आरोपी पूर्व दामाद मोहन मौके का फायदा उठाकर धारदार हथियार से पहले सुखराम पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। उसके बाद उसने सास पर भी हमला किया, जिससे उसका मौके पर ही सिर फट गया जिससे वह अचेत होकर गिर गई। दोनों पर हमला करने पर मची चीखपुकार के बाद मोहन मौके से फरार हो गया। बेटा विजय अन्य व्यक्ति की सहायता से बाईक पर अपनी माँ को 108 एंबुलेंस से बड़वाह सिविल अस्पताल लेकर आया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी लगने पर बड़वाह थाना प्रभारी जगदीश गोयल भी मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा आरोपी मोहन को पकड़ने के लिए पुलिस टीम को रवाना किया है, वही आज परिजनों की मौजूदगी में महिला के शव का पोस्टमार्टम किया गया। IBC24 से शशिकांत शर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



