Khargone Accident News: काम पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मची चीख-पुकार, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल
Khargone Accident News: काम पर जा रहे मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, मची चीख-पुकार, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल
Khargone Accident News/Image Source: IBC24
- खरगोन में दर्दनाक हादसा
- मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी
- 20 से अधिक घायल
खरगोन: Khargone Accident News: खरगोन जिले के सनावद-भीकनगांव मार्ग स्थित घोड़वाघाट के मोड़ पर मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार 20 से अधिक मजदूर घायल हो गए। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी घायल खंडवा जिले के निवासी हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों किसानों के खेतों में मिर्ची, कपास सहित अन्य फसलों की निकासी का कार्य जारी है, जिसके लिए बाहर से मजदूर आते हैं। खंडवा क्षेत्र में रहने वाले करीब 25 से अधिक मजदूर हीरापुर में मिर्ची तोड़ने के लिए आए थे और बिराली में अस्थायी रूप से रह रहे थे। शुक्रवार सुबह काम पर जाते समय बिराली से निकलने के बाद घोड़वाघाट पर उनकी ट्रैक्टर-ट्रॉली मोड़ पर असंतुलित होकर पलट गई। ट्रॉली पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। सुबह के समय काम पर जाने वाले ग्रामीणों ने घटना की सूचना 108 एंबुलेंस को दी।
Khargone Accident News: सूचना मिलते ही सनावद और बेड़िया की 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सनावद के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों की टीम द्वारा सभी का उपचार किया गया। इनमें से पांच गंभीर घायलों को खंडवा रेफर किया गया है। हादसे के बाद सनावद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें
- रायपुर में दिनदहाड़े महिला पर हमला! हथौड़े से सिर पर किया वार, सड़क पर खून से लथपथ पड़ी रही
- सभी लैब टेक्नीशियनों को मिलेगा समान वेतन, छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, 2800 ग्रेड पे देने का राज्य सरकार को दिए निर्देश
- इस पार्टी के जिलाध्यक्ष को महिला ने सरेआम चप्पलों से पीटा, बाजार में ये काम करना पड़ गया भारी, वीडियो वायरल

Facebook



