Reported By: Devendra Kumar Raidas
,Mandla News/Image Source: IBC24
मंडला: Mandla News: मध्यप्रदेश के मंडला जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ आपकी अपनी पीपुल्स पार्टी के जिलाध्यक्ष हरि चक्रवर्ती को सरेराह चप्पलों से पीटा गया। यह घटना बाजार शुल्क की वसूली को लेकर हुए विवाद के बाद हुई, और पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार यह पूरा विवाद बम्हनी बंजर बाजार में बाजार शुल्क की वसूली को लेकर शुरू हुआ। बताया जा रहा है कि जिलाध्यक्ष हरि चक्रवर्ती और बाजार ठेकेदार के बीच इस मुद्दे पर तीखी बहस हुई। विवाद तब हिंसक रूप ले गया जब ठेकेदार की मां ने मोर्चा संभाला। पिटाई करने वाली महिला की पहचान बाजार ठेकेदार राजा पटेल की मां के रूप में हुई है। वायरल वीडियो में महिला को जिलाध्यक्ष हरि चक्रवर्ती पर दनादन चप्पलें बरसाते हुए साफ देखा जा सकता है।
Mandla News: घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है, जिसने जिले की राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा दिया है। जिलाध्यक्ष की सरेराह पिटाई को लेकर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी या कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।