Retired ASI arrested of Khargone riots

खरगोन दंगे का इनामी रिटायर्ड एएसआई गिरफ्तार, बवाल के बाद से था फरार, ऐसे पकड़ाया कानून का रखवाला

Retired ASI arrested of Khargone riots दंगे का फरार आरोपी रिटायर्ड एएसआई गिरफ्तार, दस माह से फरार था रिटायर्ड एएसआई

Edited By :   Modified Date:  February 4, 2023 / 11:47 AM IST, Published Date : February 4, 2023/11:47 am IST

Retired ASI arrested of Khargone riots: खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में बीते साल अप्रैल में हुए दंगे की तस्वीरे आज भी लोगों के जहन में बसी हुई है। वहां के रहवासी आज भी उस दिन को याद कर दहल जाते है। तो वहीं अब इस दंगे में लिप्त रिटायर्ड एएसआई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शहर में अप्रैल में हुए दंगे के इनामी फरार 63 साल के रिटायर्ड एएसआई नासिर अहमद पिता नजीर अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Retired ASI arrested of Khargone riots: आरोपी दंगे के बाद से फरार था। उसकी तलाश में दो हजार रुपए का इनाम भी रखा था। इस मामले में टीआई बीएल मंडलोई ने बताया कि शुक्रवार को दोपहर में पुराने कलेक्टोरेट परिसर में आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने 2 महीने पहले जिला न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए याचिका लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दी थी। सरकारी अधिवक्ता राजकुमार अत्रे ने जमानत याचिका का विरोध किया था।

Retired ASI arrested of Khargone riots: इसमें कहा कि एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी का दंगे में शामिल होना, ऐसा है जैसे कानून के रखवाले का अपराध में शामिल होना। दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी। रिटायर्ड एएसआई के खिलाफ पथराव, तोड़फोड़, आगजनी और विस्फोट के मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज है।

ये भी पढ़ें- प्रदेश के बेरोजगारों के लिए बड़ी सौगात! इस योजना के तहत ट्रेनिंग के साथ हर महीने मिलेंगे पैसे, सीएम इंटर्न्स बूट कैंप आज

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें