Khargone News: मायके से लौट रही महिला से हो गया ये बड़ा कांड! लिफ्ट के बहाने ले गया और फिर इस घिनौने वारदात को दिया अंजाम, जानकार भी पुलिस रह गई दंग
Khargone News: मायके से लौट रही महिला से हो गया ये बड़ा कांड! लिफ्ट के बहाने ले गया और फिर इस घिनौने वारदात को दिया अंजाम, जानकार भी पुलिस रह गई दंग
Khargone News/Image Source: IBC24
- लिफ्ट देकर महिला से की लूट,
- आरोपी गिरफ्तार,
- लूटे गए जेवरात जब्त,
खरगोन: Khargone News: जिले की गोगावां पुलिस ने एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने नकदी और सोने के आभूषण लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जैतापुर, खरगोन निवासी शुभम हरिराम आमोदे को गिरफ्तार कर उसके पास से एक लाख 80 हजार रुपये मूल्य की सोने की झुमकी, पांचाली और वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। पुलिस ने 25 दिन पुराने मामले का खुलासा किया है।
Khargone News: गोगावां थाने के सब-इंस्पेक्टर रितेश तायड़े ने बताया कि पीड़िता 11 अगस्त को राखी बांधने के लिए भसनेर गई थी। लौटते समय 13 अगस्त को वह जैतापुर थाने के सामने पेट्रोल पंप के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी एक बाइक सवार युवक ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की। पीड़िता के अनुसार जब वह युवक के साथ कुंडिया नहर के पास पहुंची तो उसने बाइक को एक कच्चे रास्ते की ओर मोड़ दिया और सुनसान जगह पर रोककर महिला से नकदी, झुमकी और पांचाली लूट ली।
Read More : नदी के बीच जल सत्याग्रह में बैठे एनएचएम कर्मचारी, प्रशासन को दी ये कड़ी चेतावनी, 23 दिन से जारी है प्रदर्शन
Khargone News: शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आरोपी के हुलिए के आधार पर संभावित रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच के दौरान संदेही शुभम पिता हरिराम आमोदे निवासी नंदगांव बगुद की पहचान हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया जिसके बाद उससे लूटे गए आभूषण और बाइक जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

Facebook



