Home » Chhattisgarh » CG NHM Worker Protest: Unique protest by NHM workers
CG NHM Worker Protest: एनएचएम कर्मियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, ढोल-नगाड़ों के बीच 200 मीटर चुनरी लेकर निकली मनोकामना रैली, सरकार से मांगे पूरी करने की गुहार
CG NHM Worker Protest: एनएचएम कर्मियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन, ढोल-नगाड़ों के बीच 200 मीटर चुनरी लेकर निकली मनोकामना रैली, सरकार से मांगे पूरी करने की गुहार
Publish Date - September 9, 2025 / 03:51 PM IST,
Updated On - September 9, 2025 / 03:51 PM IST
CG NHM Worker Protest/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
एनएचएम कर्मियों का अनूठा विरोध प्रदर्शन,
मांगे पूरी करने की मनोकामना रैली,
ढोल-नगाड़ों के बीच 200 मीटर चुनरी लेकर निकली यात्रा,
अंबिकापुर: Ambikapur News: नियमितीकरण समेत 10 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे एनएचएम के कर्मचारी अपनी मांगे मनवाने लगातार अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में सरगुज़ा में एनएचएम कर्मियों ने अनूठा विरोध प्रदर्शन किया जहाँ सरगुज़ा और सूरजपुर के एनएचएम कर्मियों ने मनोकामना रैली निकाली। CG NHM Worker Protest
CG NHM Worker Protest: ढोल-नगाड़े के साथ निकाली गई इस रैली में हड़ताली कर्मचारियों ने 200 मीटर लंबी चुनरी लेकर धरना स्थल से महामाया मंदिर तक यात्रा की। इस दौरान हड़ताली महिला कर्मचारियों ने सर पर कलश लेकर कलश यात्रा भी निकाली। महामाया मंदिर पहुँचकर हड़ताली कर्मियों ने करीब 400 मनोकामना ज्योति जलाई। इस प्रदर्शन के दौरान मीडिया से बात करते हुए एनएचएम के कर्मियों ने कहा कि वे अपनी मांगों को लेकर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं मगर इस ओर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई है।
CG NHM Worker Protest: एनएचएम के कर्मियों ने आगे कहा की ऐसे में मां महामाया आराध्य देवी हैं जो सभी की मनोकामना पूरी करती हैं। यही कारण है कि एनएचएम कर्मियों ने सरकार को सद्बुद्धि देने और अपनी मांगें पूरी करने की गुहार मां से लगाई है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मां उनकी मांग जरूर पूरी करेंगी।
एनएचएम (National Health Mission) कर्मचारी स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले सरकारी कर्मचारी होते हैं जो ग्रामीण और शहरी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने का काम करते हैं।
एनएचएम कर्मचारियों की क्या 10 सूत्रीय मांगे हैं?
इन मांगों में नियमितीकरण, वेतन सुधार, बेहतर सुविधाएं, सुरक्षा और काम के बेहतर माहौल जैसी चीजें शामिल हैं।
मनोकामना रैली का क्या महत्व है?
यह एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक प्रदर्शन है, जिसमें कर्मचारी अपनी मांगों के साथ देवी मां से सद्भावना और समाधान की प्रार्थना करते हैं।
सरगुज़ा में एनएचएम कर्मचारियों का प्रदर्शन क्यों हुआ?
नियमितीकरण समेत अपनी मांगें न माने जाने के कारण कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
सरकार की प्रतिक्रिया क्या रही?
अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं आया है, कर्मचारी लगातार अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं।