Khargone News: खून से लथपथ हुआ नाबालिग, अपने ही प्राइवेट पार्ट पर मारी ब्लेड, इस हालत में पहुंचा अस्पताल..
Minor hit blade on his private part बिस्टान थाना क्षेत्र में बीती रात एक नाबालिक ने खुद के गले और गुप्तांग पर ब्लैड मार ली।
Girlfriend cuts Boyfriend Private Part | Source : File Photo
शशिकांत शर्मा, खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र में बीती रात एक नाबालिक ने खुद के गले और गुप्तांग पर ब्लैड मार ली, जिसके बाद परिजन युवक को गंभीर अवस्था में खून से लथपथ हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल नाबालिक युवक ने खुद पर ब्लैड क्यों मारी। इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है।
Read More: ATM से पैसे निकालते वक्त शख्स को ये गलती करना पड़ा भारी, लगा 76 हजार का चूना
घटना के बाद जिला अस्पताल में डॉक्टर रविंद्र गुप्ता द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नाबालिग के घावों पर टांके लगाए गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है। वही नाबालिक युवक का जिला अस्पताल खरगोन में गंभीर अवस्था में उपचार जारी है।
सिलवानी में आदिवासी युवक श्रीराम आदिवासी की मृत्यु का दुखद समाचार सामने आया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उसकी जूतों से पिटाई की और सुबह वह मृत पाया गया।
मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहूंगा कि इस मामले में इंसाफ होगा या फिर आदिवासियों पर अत्याचार करने की अपनी आदत के मुताबिक इस…— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 25, 2023

Facebook



