Khargone News: पेयजल की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा, आक्रोशित ग्रामीणोंने किया चक्काजाम, घंटों तक लगी वाहनों की लंबी कतारें |

Khargone News: पेयजल की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा, आक्रोशित ग्रामीणोंने किया चक्काजाम, घंटों तक लगी वाहनों की लंबी कतारें

Khargone News: पेयजल की समस्या को लेकर लोगों का गुस्सा फूटा, आक्रोशित ग्रामीणोंने किया चक्काजाम, घंटों तक लगी वाहनों की लंबी कतारें

Edited By :   |  

Reported By: Shashikant Sharma

Modified Date:  January 18, 2024 / 03:51 PM IST, Published Date : January 18, 2024/3:51 pm IST

खरगोन। Khargone News: खरगोन जिले के गोगावं में पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खरगोन-सनावद मार्ग स्थित वेदा नदी पुल पर चक्काजाम कर दिया। गोगावं में नल जल योजना के तहत बीते कई दिनों से पेयजल का वितरण नहीं होने से विशेषकर महिलाओं का आक्रोश फूट पड़ा। जिसके बाद महिलाओ और ग्रामीणों ने वेदा नदी के पुल और रपटे को जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। नल योजना का संचालन पीएचई विभाग और ग्राम पंचायत द्वारा किया जाता है। जिसके चलते दोनों विभागों की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पेयजल का वितरण नहीं हो पा रहा है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पुल के बीच पहुंचकर चक्काजाम कर दिया।

Read More: Bhind News: जी का जंजाल बनी सीएम हेल्पलाइन योजना, घर घुसकर पुलिस ने युवक और महिलाओं के साथ कर दिया ये कांड, जानें क्या है पूरा मामला 

Khargone News:  वहीं चक्का जाम की सूचना मिलते ही भीकनगांव एसडीओपी राकेश आर्य के साथ गोगांव पुलिस भी मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस द्वारा ग्रामीणों को समझाइश भी दी, लेकिन ग्रामीण प्रतिदिन पेयजल वितरण की मांग को लेकर अड़े रहे। जिसके बाद करीब दो घंटे तक चले चक्का जाम के बाद मौके पर पीएचई और जनपद पंचायत के अधिकारियों और ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव द्वारा समस्या के जल्द निराकरण के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खुलवाया गया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे