Chakubaji In Train: चलती ट्रेन में हुई चाकूबाजी, मामा ससुर के वार से गई युवक की जान, मौके से फरार हुआ आरोपी
Chakubaji In Train: धनबाद से उधना जाने वाली ट्रेन में जबलपुर स्टेशन के पहले ट्रेन के एस 4 कोच में चाकूबाजी हुई है।
Chakubaji In Train/Image Credit: file image ibc24
- धनबाद से उधना जाने वाली ट्रेन में हुई चाकूबाजी।
- मामा ससुर ने चाकुओं से किया दामाद पर वार।
- इलाज के दौरान हुई युवक की मौत।
Chakubaji In Train: जबलपुर: धनबाद से उधना जाने वाली ट्रेन में जबलपुर स्टेशन के पहले ट्रेन के एस 4 कोच में एक यात्री पर उसके ही साथ यात्रा कर रहे मामा ससुर ने चाकुओं ने हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। आनन फानन में घायल युवक को जबलपुर स्टेशन में उतारकर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घायल के बयानों के आधार पर अब जबलपुर RPF और GRP पुलिस हमलवार की तलाश में जुट गई है।
Chakubaji In Train: RPF पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नर्मदापुरम के बनखेड़ी का रहने वाला शैलेन्द्र कुमार अपने मामा ससुर गोविंद रघुवंशी के साथ किसी मामले की पेशी के लिए सतना गया हुआ था। वहां से लौटने के दौरान ट्रेन में देवरी स्टेशन में शैलेन्द्र और उसके मामा ससुर के बीच विवाद हो गया। मामा ससुर ने शैलेन्द्र पर चाकू से कई वार करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और ट्रेन से फरार हो गया।
Chakubaji In Train: ट्रेन में चाकूबाजी की घटना देख कोच में मौजूद लोगों में चीख पुकार मच गई। जिसके बाद ट्रेन में मौजूद RPF स्टाफ ने मामले की जानकारी जबलपुर RPF में दी और ट्रेन के जबलपुर पहुंचते ही उसे इलाके के लिए जिला अस्पताल लेकर गए लेकिन हालात गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया। जहां शैलेन्द्र की मौत हो गई। वहीं अब जबलपुर RPF पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी मामा ससुर गोविंद रघुवंशी की तलाश शुरू कर दी है।

Facebook



